यूपी में रिंग रोड की बहार! इन पांच मंडलों को केंद्र से हरी झंडी का इंतजार, 12 में काम जारी
UP Ring Road: योगी सरकार ने पांच मंडलों में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दिया है. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा.
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में यूपी के पांच मंडलों में नए रिंग रोड बनाए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. सीण योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से ये प्रस्ताव दिया गया है.
योगी सरकार ने जिन पांच मंडलों में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव दिया है उनमें अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर और सहारनपुर शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. जिसके बाद यूपी में कनेक्टिविटी के स्तर पर सुधार होगा.
12 मंडलों में बन रहे हैं रिंग रोड
यूपी में 18 मंडल हैं जिनमें से 12 मंडलों में पहले से ही रिंग रोड बनाने का काम चल रहा है. इनमें गोरखपुर, कानपुर मंडल में रिंग रोड का काम हो रहा है तो वहीं आगरा, चित्रकूट, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी में कई हिस्सों में रिंग रोड के कुछ हिस्सों को निर्माण हो रहा है. जबकि लखनऊ रिंग रोड पहले ही पूरा हो चुका है.
इनके अलावा बस्ती और अयोध्या मंडल में रिंग रोड के निर्माण को पहले ही कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी. बरेली मंडल की बात की जाए तो यहां रिंग रोड के लिए DPR बन रहा है. आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल में रिंग रोड के एक हिस्से पर कार्य चल रहा है. इसके बाद अब बाकी बचे पांच मंडलों में भी रिंग रोड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
राज्य सराकर का बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर
रिंग रोड के साथ ही बाइपास बनाने के काम पर भी काम किया जा रहा है. प्रदेश के 14 जिलों में नये बाईपास भी बनाए जाएंगे, जिनके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नितिन गडकरी से अनुरोध किया है. बता दें कि यूपी में पहले से ही 53 जिलों में बाईपास की सुविधा है. 14 जिलों में इस पर काम हो रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में कनेक्टिविटी में तेजी से सुधार हो रहा है.
यूपी में साल 2017 तक 48 राष्ट्रीय राजमार्ग थे. पिछले सात सालों में इनकी संख्या बढ़कर 93 हो गई है. पिछले सात सालों की तुलना में यूपी में 2017 में 8 हजार किमी नेशनल हाईवे थे जो अब बढ़कर 13 हजार किमी हो गई है. इसी तरह एक्सप्रेस वे की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. 2017 तक प्रदेश में सिर्फ एक एक्सप्रेस वे था.
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बोले- महात्मा गांधी का ये सपना पूरा करेंगे राहुल गांधी, बताई बड़ी वजह