UP International Trade Show 2024: उत्तर प्रदेश में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण इस बार 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है. इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में 72 अलग-अलग देशों के खरीदार और उद्यमी शामिल होने वाले हैं, जिसमें से करीब 400 ऐसे खरीदार हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है. जिन 72 देश से खरीदार इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले हैं उसमें यूरोप और अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण इस बार 25 से 29 सितंबर के बीच इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है. इसके पहले 2023 में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का पहला संस्करण हुआ था. इस बार का संस्करण पिछली बार के हुए संस्करण से काफी बड़ा और भव्य होने जा रहा है.
योगी सरकार ने शुरू की तैयारी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर अपनी तैयारी में जुटी हुई है. इस ट्रेड शो में अलग-अलग देशों के लोग हिस्सा लेने वाले हैं, इसमें अभी तक सबसे अधिक 14 देश अफ्रीका रीजन के हैं जिन्होंने यहां आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उम्मीद है कि इस बार के संस्करण में तकरीबन ढाई हजार एक्जीबिटर्स यहां आने वाले हैं.
वहीं बिजनेस टू बिजनेस में करीब 1 लाख विजिटर भी इस संस्करण में हिस्सा लेने वाले है और बिजनेस टू कस्टमर में साढ़े तीन लाख विजिटर्स के इस बार आने की उम्मीद है. इस बार के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उम्मीद की जा रही है कि तकरीबन सवा लाख नए व्यापारिक सूत्रों का उद्धव हो सकता है.
आपको बता दें कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों , एमएसएमई, स्टार्टअप ,शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य ,पर्यटन, आईटी, आईटीईएस, संस्कृति, ऊर्जा, ODOP जैसे सेक्टर्स के उद्यमियों और उनसे जुड़े हुए लोगों को एक वैश्विक मंच मिलेगा और बड़ी संख्या में लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा- पाकिस्तान का विलय होगा या समाप्त होगा