CM Yogi To Distribute Mobile-Tablet: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 25 दिसंबर को प्रदेश के 1 लाख युवाओं को मोबाइल और टैबलेट विरतित करेंगे. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के सीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम आजोतित किया जाएगा. बता दें कि सीएम योगी ने राज्य के एक करोड़ युवाओं को मोबइल व टैबलेट देने की घोषणा की है. अब इसी के पहले चरण में आगामी 25 दिसंबर को 60 हजार मोबाइल और 40 हजार टैबलेट युवाओं को दिए जाएंगे.


इतनी है एक मोबाइल की कीमत


ज्ञात हो कि पहले चरण में एमए, बीए, बीएससी, बीटेक, एमबीबीएस, एमडी, एमटेक, पीएचडी व अन्य पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी. जानकारी के मुताबिक 'डिजी शक्ति पोर्टल' पर 38 लाख से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, और अभी भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल ही रही है. बताते चलें कि सरकार ने इस योजना के लिए आयु, लिंग, जाति जैसी कोई भी सीमा नहीं रखी है. यह योजना उन सभी छात्रों को समान रूप से मिलेगी जो 2021-22 में पंजीकृत हुए हैं. इसके साथ ही उन छात्रों को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी भी होना अनिवार्य है.


बता दें कि सरकार ने पहले चरण में 2035 करोड़ रुपये के ऑर्डर जारी किए हैं. इसमें 10740 रुपये की दर से साढ़े दस लाख मोबाइल और 12606 रुपये की कीमत वाले 7 लाख 20 हजार टैबलेट शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


Asaduddin Owaisi: लड़कियों के शादी की उम्र 18 से 21 किए जाने पर अब ओवैसी की तरफ से आया ये बयान


UP Assembly Election 2022: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बोला बीजेपी पर हमला, यूपी चुनाव की निष्पक्षता पर उठाए सवाल