Yogi Adityanath Swearing-in Ceremony: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में किसको मिल सकती है जगह? जानें शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े अपडेट्स
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोहशहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा.
![Yogi Adityanath Swearing-in Ceremony: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में किसको मिल सकती है जगह? जानें शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े अपडेट्स UP Yogi Adityanath to take oath as CM on 25 March Yogi Adityanath Oath Ceremony ANN Yogi Adityanath Swearing-in Ceremony: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में किसको मिल सकती है जगह? जानें शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े अपडेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/66c671e6ddc1c6308e44d3f587413f4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण 25 मार्च को होगा. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है. 37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा. समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलने का दावा किया जा रहा है.
शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद आयोजित होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे.
इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण
इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी की आलाकमान के चर्चा हो चुकी है. यूपी में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को मुख्यमंत्री के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
Etawah: इटावा में शिवपाल यादव का छलका दर्द, कहा- BJP की 'चालाकी और बेईमानी' से SP गठबंधन हारा
25 मार्च के कार्यक्रम में जानें किसे मिलेगा न्योता?
योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी न्योता दिया जाएगा. दोनों सरकारों के लाभार्थियों में महिलाओं की भी पर्याप्त भागीदारी होगी.
Gonda News: होली खेलने निकले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, चार गंभीर घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)