Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में कूड़े के ढेर की एक तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था, जिस पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो गंदगी देखते ही उस पर चिपक जाते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कहा कि तकनीकी कारण की वजह से कूड़ा उठाने में कुछ घंटों की देरी हो गई थी. 


कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी और कहा- 'सपा के मुखिया और उसका मीडिया सेल, दोनों मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे हैं. गंदगी देखी नहीं कि उससे चिपक गये...वाराणसी में एक कूड़ाघर पर तकनीकी कारण से एक दिन कुछ घंटों का विलंब हुआ था कूड़ा उठाने में. लेकिन, यह भी सच है कि कुछ ही घंटे में उसी दिन कूड़ा उठ भी गया था. 


अखिलेश यादव को दिया जवाब
आप (अखिलेश यादव) उस दिन यानी 27 सितंबर की फोटो 30 सितंबर को पोस्ट करके अपनी मानसिक गंदगी दिखा रहे हैं. अगर आपने अपने मुख्यमंत्री काल में इतनी चिंता की होती तो उस समय ही देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को हाथ में झाड़ू लेकर नहीं उतरना पड़ता काशी की गलियों में. आपकी जानकारी के लिए आपकी सरकार के समय: 


- वाराणसी से रोज मात्र 400 टन कूड़ा उठता था. 
- आज 1000 टन से अधिक यानी अढ़ाई गुना  कूड़ा उठाया जा रहा है. 
- आपके समय में काशी में 25 कूड़ाघर थे जिसमें  से 18 कूड़ाघरों को नगर निगम ने बंद करा कर आधुनिक बना दिया है.
- अब काशी में केवल 7 कूड़ाघर बचे हैं जिन्हें  आगामी कुछ ही दिनों मे समाप्त कर दिया जायेगा. 
- आपके समय सहित सपा के लंबे शासन काल में इस पुरातन और पौराणिक नगर में एक ईंट भी नहीं रखी गई. 
- आज इसकी चौतरफ़ा चमक, भव्यता और दिव्यता किसी से छिपी नहीं है. 
- माननीय मोदी जी के नेतृत्व में वाराणसी नगर के विकास की वैश्विक झलक पूरी दुनिया के महानुभावों ने G20  के आयोजन पर देखी और सभी मंत्रमुग्ध होकर यहाँ से गये.



आपकी यह भ्रामक पोस्ट वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के सफाई मित्रों और स्वच्छता के कार्य से जुड़े सभी भाई-बहनों का अपमान है जो हर रोज हर मौसम में सफ़ाई कार्य में निष्ठापूर्वक लगे रहते हैं.' 


जानें- अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
बता दें कि अखिलेश यादव ने वाराणसी में कूड़े के ढेर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कुछ गायें कूड़ा खाते दिख रही है. सपा अध्यक्ष ने लिखा- 'ये है देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल, सड़क को कूड़ा-घर समझने की भूल न की जाए. ये है ‘स्वच्छ भारत’?बनारस क्योटो तो बना नहीं, जो था वो भी रहा नहीं. आशा है इस पोस्ट के प्रकाशित होने के बाद कल तक ये स्थान साफ-सुथरा हो जाएगा. भाजपा सरकार तो काम करती नहीं है, विपक्ष ही उससे काम करवाता है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता अपना काम करवाने के लिए विपक्ष के पास आ रही है.


सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी कुछ हासिल नहीं करेगी