UP Electricity New Price: उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द ही बिजली की नई दरें घोषित होने वाली हैं, माना जा रहा है कि इस हफ्ते बिजली की नई दरें घोषित हो सकती हैं. हालांकि बिजली महंगी होने के आसार इस बार कम दिखाई पड़ते हैं, उपभोक्ता परिषद में बिजली दरों को और कम करने की मांग उठाई है. हालांकि प्रदेश में बिजली के दाम घटेगा या फिर बढ़ेगा ये स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस बार लोगों को बढ़े हुए बिजली के बिलों से राहत जरूर मिलने वाली है. 120 दिनों के अंदर बिजली की दरें घोषित करनी होती है, वो 120 दिन इसी हफ्ते पूरे हो रहे हैं.
वहीं यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली कंपनियों पर निकल रहे 33000 करोड़ से अधिक सरप्लस के एवज में बिजली की मौजूदा दरों को कम करने की मांग सरकार से की है. विद्युत के 2003 के अधिनियम के मुताबिक बिजली कंपनियों को वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव के स्वीकारने के 120 दिनों के अंदर ही नियामक आयोग को बिजली दर की घोषणा करनी होती है. 120 दिन इसी हफ्ते में पूरा होने जा रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि तीन से चार दिनों में नई दरों पर निर्णय हो जाएगा.
सलाहकार समिति में बिजली दरें घटाने की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग अगले तीन-चार दिनों में ही बिजली की नई दरों पर अंतिम निर्णय कर आदेश जारी कर देगा. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा के मुताबिक, पिछले दिनों टैरिफ निर्धारण को लेकर उन्होंने राज्य सलाहकार समिति में दरें घटाने की मांग की थी. ये मांग उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर लगभग 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस निकलने के आधार पर की गई है. हालांकि खराब वित्तीय स्थिति का हवाला देकर पावर कारपोरेशन प्रबंधन बिजली दरें घटने नहीं देना चाहता है.
ये भी पढे़ं: Kanpur Dehat: ढाई साल बाद मरकर जिंदा हुईं 95 साल की चंद्रावती, बोलीं- 'अधिकारियों ने मार दिया था'