UP News: दशहरा और दीपावली को लेकर योगी सरकार का तोहफा, यूपी के लोगों के लिए है खुशखबरी
UP Electricity News: विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठों एवं धार्मिक स्थलों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
UP Electricity Supply: उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को आगामी दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने कहा कि इसके लिये सभी संबंधित अधिकारियों और बिजली वितरण कम्पनियों को निर्देश दे दिये गये हैं. गोयल ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप दशहरा, धनतेरस और दीपावली पर प्रदेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.
सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के आदेश
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये कहा गया है. गोयल ने बताया कि बिजली वितरण कम्पनियों के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठों एवं धार्मिक स्थलों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये.
लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थित करने का निर्देश
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक करायें. उन्होंने कहा कि जर्जर, लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई कर ली जाये. उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चत करा ली गई हैं.
गोयल ने कहा कि यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन मार्गों पर जुलूस आदि निकलने हों या मूर्ति विसर्जन के लिये बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की सम्भावना हो, वहाँ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके पूरी व्यवस्था बेहतर कर लें जिससे विद्युत दुर्घटना से बचा जा सके.
Jaya Prada Warrant: पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जानें- पूरा मामला