Sanatan Controversy: 'मच्छर भर लोग क्या सनातन खत्म करेंगे', योगी के मंत्री की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को दो टूक
Sanatan Controversy News: यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने अंबेडकरनगर में छात्राएं के साथ हुई छेड़खानी को लेकर कहा एंटी रोमियो काम कर रही है. जो भी छेड़खानी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी.
![Sanatan Controversy: 'मच्छर भर लोग क्या सनातन खत्म करेंगे', योगी के मंत्री की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को दो टूक UP Yogi Government Minister Daya Shankar Singh Reaction on Sanatan Controversy Attack INDIA Alliance Leader ANN Sanatan Controversy: 'मच्छर भर लोग क्या सनातन खत्म करेंगे', योगी के मंत्री की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को दो टूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/1db289482aedca4a47cbb9b8dd6c41221694946336517487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सनातन धर्म को लेकर चले रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है. योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मच्छर भर लोग क्या सनातन खत्म करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि जब सनातन को रावण और कंस नहीं खत्म कर पाए थे तो इंडिया के नेता क्या करेंगे. मंदिर में पूजा करने और जनेऊ पहनने वाले लोग अब सनातनी की बात कर रहे हैं.
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सीएम योगी ने किया था पलटवार
इसके साथ ही यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने अंबेडकरनगर में छात्राएं के साथ हुई छेड़खानी को लेकर कहा एंटी रोमियो काम कर रही है. जो भी छेड़खानी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था. वह अपने बयान के कारण पिछले कुछ दिनों से विवादों में रहे हैं. हालांकि उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा था रावण और कंस ने भी यही गलती की थी, जो इन राक्षसों के साथ हुआ था, वही सनातन को कोसने वालों के साथ होगा.
सनातन धर्म को बताया था मच्छर-डेंगू और मलेरिया
बता दें कि तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म को मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह जड़ से समाप्त करना ही एकमात्र उपाय है, जिसकी गूंज पूरे देश में फैल गई. हालांकि उनके इस बयान को लेकर बीजेपी नेता लगातार इंडिया गठबंधन पर हमलावर हैं. वहीं इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उनकी नीति सनातन परंपरा को समाप्त कर देश को गुलामी के रास्ते पर ले जाने की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)