Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister Danish Azad Ansari) ने भदोही (Bhadohi) जनपद में प्रवास के दौरान निरीक्षण और भ्रमण कर विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की है. जनपद का प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार जिले में आए मंत्री को जिला अस्पताल में खामियां मिलीं तो जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई करने को कहा. वहीं मंत्री ने बच्चों संग अपनी पाठशाला भी चलाई. इस दौरान उन्होंने पूर्व की सपा सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई.


प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जिला अस्पताल ज्ञानपुर में बड़ी बारीकी से पूरे परिसर का निरीक्षण किया और कई रिकॉर्ड को भी खंगाला. दवाइयों के एक्सपायर होने और कुछ दवाएं नहीं होने पर उन्होंने डॉक्टरों की क्लास लगा दी. जिला अस्पताल में इलाज करा रही महिलाओं ने मंत्री को घेरते हुए आरोप लगाया कि कुछ दवाइयां यहां मिलती नहीं हैं और अधिकतर बाहर की दवाएं लिखे जाने की वजह से मजबूरी में खरीदनी पड़ती हैं. इसपर मंत्री ने मौके पर संबंधित डॉक्टरों से बात करके उन्हें बाहर की दवाएं लिखने पर फटकार लगाई. उन्होंने जिलाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. 


खास बात यह कि बीते 8 फरवरी 2023 को सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी जिला अस्पताल में दवाइयों और लापरवाही संबंधित फटकार और चेतावनी दी थी, बावजूद इसके सरकारी डॉक्टरों को न तो गरीब जनता की चिंता है और ना ही अधिकारी और उप मुख्यमंत्री का डर है.


बच्चों ने अंग्रेजी में बात कर चौंकाया
वहीं ज्ञानपुर विधानसभा में जोरई स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बच्चों संग अपनी पाठशाला चलाई. मंत्री ने पाठशाला में बच्चों से साइंस के बारे में जानकारी हासिल की. मंत्री ने बच्चों के साथ हंसी खुशी से खूब बातचीत की और उनसे कल्पना चावला और रानी लक्ष्मीबाई के बारे में पूछा. बच्चों ने सभी का उत्तर दिया. इस दौरान प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने मंत्री से अंग्रेजी में बात कर उन्हें चौंका दिया. मंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री योगी का यही कमाल है, पहले और अब में अंतर साफ दिखाई दे रहा है.


2024 हमारा-दानिश आजाद अंसारी
वहीं जनपद के प्रभारी मंत्री ने जिला मुख्यालय परिसर में सांसद, विधायक और जिलाधिकारी सहित तमाम विभागों के अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक व पार्टी नेताओं के संग बंद कमरे में अहम बैठक की. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता के माध्यम से योगी सरकार की तारीफों के पुल बांधे. मंत्री ने कहा कि यहां कानून का राज है और गुंडे, बदमाश, माफिया या तो जेल में हैं या तो प्रदेश के बाहर हैं या फिर उनका टिकट काटकर नरक लोक भेज दिया गया है. पहले उत्तर प्रदेश का दृश्य कुछ और ही था. यहां खुलेआम हर जगह गुंडई, मारपीट, लूट और दंगे हुआ करते थे, बहन बेटियां अब सुरक्षित हैं, मोदी योगी के नेतृत्व में अयोध्या, काशी और मथुरा व विंध्याचल में मंदिरों को बनाया जा रहा है, इसलिए कह रहा हूं कि 2024 भी हमारा है. 


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत