ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान करेगी यूपी सरकार, इकाना स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम
Tokyo Olympic Players Honor: ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का यूपी सरकार सम्मान करेगी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपियंस के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
UP Government Honor Olympic Players: टोक्यो ओलंपिक में इस बार जिस तरीके से भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है उससे कहीं ना कहीं पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इन खिलाड़ियों का जगह-जगह सम्मान भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब प्रदेश की योगी सरकार भी इन ओलंपियंस का सम्मान करने जा रही है. 19 अगस्त को राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपियंस के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. योगी सरकार पुरस्कार देकर खिलाड़ियों सम्मानित करेगी.
इकाना स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
प्रदेश की योगी सरकार का फोकस खेल और खिलाड़ियों पर लगातार है. अब योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का सम्मान करने जा रही है. इकाना स्टेडियम में दोपहर 3 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम शुरू होगा. ओलंपिक पदकवीरों के साथ प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन सम्मान मिलेगा. साथ ही खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में हर जिले के जिलास्तरीय 125 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
इन्हें किया जाएगा सम्मानित
लखनऊ में सम्मानित होने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा- स्वर्ण पदक- 2 करोड़. मीराबाई चानू- रजत पदक- 1.5 करोड़. रवि दहिया-रजत पदक-1.5 करोड़. पीवी सिंधु- कांस्य पदक- 1 करोड़. लवलीना बोरगोहेन-कांस्य पदक-1 करोड़. बजरंग पुनिया-कांस्य पदक-1 करोड़.
हॉकी टीम इंडिया (पुरुष)- कांस्य पदक- कुल 19 सदस्यीय दल- 1 करोड़ प्रति खिलाड़ी, वहीं हॉकी टीम मुख्य प्रशिक्षक- 25 लाख अन्य अतिरिक्त प्रशिक्षक- कुल 7 सदस्य- 10 लाख/सदस्य सम्मानित होने वाले अन्य प्रतिभागी.
महिला हॉकी टीम-कुल 19 सदस्य-50 लाख/खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक- 25 लाख अन्य प्रशिक्षक -कुल 6 सदस्य- 10 लाख/सदस्य वंदना कटारिया- हैट्रिक लगाने दृष्टिगत-50 लाख
अदिति अशोक- गोल्फर-50 लाख, दीपक पुनिया- कुश्ती- 50 लाख वहीं उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि ललित कु उपाध्याय- 25 लाख अतिरिक्त वंदना कटारिया- 25 लाख अतिरिक्त प्रियंका गोस्वामी-25 लाख अन्नू रानी-25 लाख सीमा पुनिया-25 लाख सौरभ चौधरी- 25 लाख मेराज अहमद खान- 25 लाख अरविंद सिंह- 25 लाख सतीश सिंह- 25 लाख शिवपाल सिंह- 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: