UP Politics News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बीजेपी (BJP) नेताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने पलटवार किया है. अनिल राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष को स्वामी प्रसाद मौर्य जी का अच्छे अस्पताल में इलाज कराना चाहिए. अगर उनके पास अस्पताल नहीं हैं तो हम लोगों के पास अच्छे अस्पताल में हैं. 


कभी रामचरितमानस पर बयान देकर विवादों से घिर गए स्वामी प्रसाद मौर्य ने एकबार फिर ऐसा कुछ कह दिया था जिससे बीजेपी बिफर गई थी. 13 मार्च को मऊ दौरे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि घी और चुपड़ी रोटी खाकर बीजेपी के नेता मोटे हो गए हैं और अगर मैं कपड़े उतार दूं तो मेरी सारी हड्डियां गिन लेंगे. इसी टिप्पणी पर अनिल राजभर ने जवाब दिया है. राजभर ने कहा, 'मैं तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से कहना चाहता हूं एक बार स्वामी प्रसाद मौर्य जी का इलाज अच्छे अस्पताल में कराएं. अगर उनके पास अस्पताल नहीं है तो हम लोगों के पास अच्छे अस्पताल हैं. हमारे पास बनारस में अस्पताल है और आगरा में उससे भी अच्छा अस्पताल है.'


हम स्वामी प्रसाद का कराएंगे मुफ्त इलाज - अनिल राजभर
अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद का इलाज करा सकते हैं तो कराए नहीं तो हम लोगों को बता दें हम लोग इलाज कराएंगे. हम उनका फ्री में इलाज कराएंगे. वहीं स्वामी प्रसाद के कपड़े उतारने वाले बयान पर अनिल राजभर ने कहा कि उन्हें कपड़े उतारने का शौक है तो उतारें, हमें इससे क्या आपत्ति हो सकती है. यह बात प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. 


ये भी पढ़ें -


Noida News: स्नैचर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, नोएडा से लेकर पुणे तक लूटपाट कर मचा रखा था आतंक