UP News: यूपी के मदरसों में धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, योगी के मंत्री ने निर्देश किया जारी
Independence Day 2023: दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हो. मदरसों के बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए
![UP News: यूपी के मदरसों में धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, योगी के मंत्री ने निर्देश किया जारी UP Yogi Minister Danish Azad Ansari Said Independence Day Celebrated with great pomp in madrasa ANN UP News: यूपी के मदरसों में धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, योगी के मंत्री ने निर्देश किया जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/a569ebde0bb9a659e3ab80cf3fe84f8d1691938971799487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day Celebrated Madrasa: देश में सेल्फी विद तिरंगा का आह्वान प्रधानमंत्री मोदी ने किया है और इसमें भागीदारी निभाने के लिए उत्तर प्रदेश के मदरसे भी कमर कस चुके हैं. सेल्फी विद तिरंगा का आह्वान उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और उसके बाद यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रदेश भर के मदरसों में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्देश जारी किया है.
मंत्री दानिश आजाद ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगे के साथ सेल्फी लेते हुए इस अभियान की शुरुआत भी की. इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर मदरसे में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हो और इसके साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन भी हो. उन्होंने कहा कि मदरसों में सेनानियों के जीवनी से संबंधित चर्चा का कार्यक्रम भी रखा जाए. इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक को पत्र जारी कर निर्देशित किया.
मंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हो. मदरसों के बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए साथ ही देशभक्तों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को भी बच्चों को सुनाया जाए. मंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि मदरसों में देश प्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रदर्शनी और निबंध लेखन से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएं.
मंत्री ने मदरसे से जुड़े हुए बच्चों के साथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने, धूमधाम से तिरंगा यात्रा रैली निकालने और सेल्फी विथ तिरंगा को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का भी आह्वान किया. आगामी 15 अगस्त को देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है और इसको लेकर पूरा देश उत्साहित है. उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के इस कार्यक्रम को मनाने की अपील की है और आज खुद उन्होंने गोरखपुर से सेल्फी विद तिरंगा की फोटो अपने गोरखनाथ पीठ ने खींची और सोशल मीडिया पर अपलोड की.
Sawan 2023: सावन के छठे सोमवार को काशी में ऐसे होगा बाबा का श्रृंगार, मंदिर में तैयारियां तेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)