UP Politics: बिहार की तर्ज पर यूपी के इस शहर में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री ने किया एलान
UP Liquor Ban: इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार में केबिनेट मंत्री श्रवण कुमार और दो सांसद भी शामिल हुए थे. राज्यमंत्री ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए ललितपुर में शराब बंद कराएंगे.
![UP Politics: बिहार की तर्ज पर यूपी के इस शहर में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री ने किया एलान UP Yogi Minister Manohar Lal Panth Mannu Kori promise Liquor Ban in Lalitpur like Bihar ANN UP Politics: बिहार की तर्ज पर यूपी के इस शहर में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री ने किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/ec7833b950f6f26d9ad557972cf052f81683454446062487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalitpur Liquor Ban News: उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने शराबबंदी को लेकर बड़ी घोषणा की. ललितपुर के महरौनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने एलान किया कि बिहार की तर्ज पर ललितपुर में भी शराब बंद कराएंगे. शराब की बुराइयों को उजागर करते हुए उन्होंने लोगों को शपथ दिलवाई. पटेल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन मड़ावरा के लहर धाम में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की तरह हम ललितपुर में भी शराब को बंद कराएंगे. उन्होंने लोगों को शराब न पीने की प्रतिज्ञा दिलवाई.
योगी के मंत्री ललितपुर में कराएंगे शराब बंद
राज्यमंत्री ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए ललितपुर में शराब बंद कराएंगे. लोग शराब पीने के बाद अपने घर परिवार को भूल जाते हैं. मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने बिहार वासियों की शान में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसी तरह हम ललितपुर में शराब बंद कराएंगे. उन्होंने लोगों को शराबबंदी के वादे पर विश्वास करने को कहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार में केबिनेट मंत्री श्रवण कुमार और दो सांसद भी शामिल हुए थे.
लोगों के दोनों हाथ उठवाकर दिलवाई शपथ
मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने लोगों के दोनों हाथ उठवाकर कहा कि भगवान के सामने कहें दारू नहीं पिएंगे क्योंकि दारू पीकर आदमी अपने परिवार को नहीं समझता है. अपने भाई-बहन, पत्नी और बच्चों को नहीं पहचानता है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि तालियों के लिए बहुत हाथ उठते हैं. आज शराब से दूरी बनाने के लिए भगवान के सामने दोनों हाथ उठाएं. बता तें कि अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)