Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई में चल रहा है और आज गुरुवार (22 अगस्त) को इसका समापन है. इस अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से आए उनकी पार्टी के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है और पार्टी को और आगे बढ़ाने के लिए उनके सुझाव लिए जा रहे है.
ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का अधिवेशन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को टेंशन दे सकता है. क्योंकि महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और यह कयास लगाया जा रहा है कि राजभर की पार्टी महाराष्ट्र में भी अपनी दखल देगी और चुनाव लड़ सकती है. इसीलिए मुंबई में रखा गया है यह राष्ट्रीय अधिवेशन, अगर सुभासपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारती है तो यह बीजेपी के लिए टेंशन हो सकती है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि यहां सुभसपा अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी के साथ गठबंधन होगा.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयोजन में दो दिवसीय पार्टी अधिवेशन 'भारत रत्न' लता मंगेशकर नाट्य गृह मीरा रोड मुंबई में आयोजित प्रथम सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविन्द राजभर ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में विधानसभा ओवला मजीवाड़ा शिवसेना नेता प्रताप बाबूराव ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का अपने कार्यालय पर स्वागत किया.
बता दें कि अभी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, हालांकि सभी दल इस चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक 105 सीटों पर जीत दर्ज थी, हालांकि इस चुनाव में बीजेपी के साथ शिवसेना भी थी. बाद में शिवसेना ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया और अब 2024 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) एमवीए में है.