UP News: हरदोई के कछौना में नगर पंचायत अध्यक्ष राधारमण शुक्ल और सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को निशाने पर रखा और कहा कि यह लोग मिटाने की बात करते हैं बनाने की बात नहीं करते हैं और इसी वजह से जनता ने उन्हें किनारे कर दिया हाशिए पर चले गए है।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में अब तीसरा इंजन भी लग गया है. जनता ने भरोसा जताया है तो नेतृत्व जनता के भरोसे को बरकरार रखेगी और नई निकाय की यह सरकार जनहित के काम को बेहतर तरीके से करते हुए नगर का विकास करेगी.


बीजेपी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह उनका दसवां साल बिदाई का साल होगा. इस पर रजनी तिवारी ने कहा कि अखिलेश के सर्टिफिकेट कि उनको आवश्यकता नहीं है सर्टिफिकेट जनता को देना है. जनता की अपेक्षाओं पर भारतीय जनता पार्टी खरा उतरी है और उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव सत्ता में थे तो जनता के हितों की अगर बात करते जनता को सम्मान देते लेकिन वह अपने कृत्यों से किनारे और हाशिए पर चले गए हैं. उनको जनता ने नकार दिया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता बारंबार पीएम बनाने के लिए तैयार है. 


वहीं राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी जनहित की योजनाओं पर निरंतर आगे बढ़ रही है जनता के लिए काम कर रही है पारदर्शी काम किया है. बीजेपी को अखिलेश और राहुल गांधी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है. अखिलेश यादव के बीजेपी को हटाने के लिए संकल्प और 80 सीटों पर जीत दिलाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह देखती चली आ रही हैं यह लोग हटाने की बात करते हैं जोड़ने की बात नहीं करते हैं. सपा बसपा कांग्रेस सभी की ऐसी सोच है और इसीलिए जनता ने हटा दिया है.


UP Politics: मेरठ में वंदे मातरम पर बढ़ेगा संग्राम? मारपीट को बाद अब इस तरह आमने-सामने आए BJP-AIMIM के नेता