UP Politics: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज गुरुवार (23 मार्च) को गाजीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि 2022 के चुनाव में जो गलती गाजीपुर में हुई थी वह 2024 के चुनाव में गलती ना हो इसी के लिए हम अपने कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जहां पहले बीजेपी का गुणगान करते नजर आ रहे थे, वहीं अब कांग्रेस और बसपा का गुणगान कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजभर भैया जब हमारे यहां आए थे, तब हीरो हुए थे ना इधर के रहे ना उधर के हैं. राजनीत धैर्य खोजती है और राजभर भैया सुबह कहीं और शाम को कहीं और और रात को कहीं और रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम राजभर समाज की व्यवस्था कर रहे हैं राजभर समाज की गिनती और आर्थिक स्थिति की गणना करा रहे हैं और उनको मुख्यधारा में लाने के लिए हमारी पार्टी काम कर रही है. समाज का विकास नेता से नहीं बल्कि नीतियों से होता है. वह राजनीति के लिए काम करते हैं हम सेवा के लिए काम करते हैं. राजभर थोड़े लालच के चक्कर में इधर उधर हो गए हैं, खुद भी गए थे और दो चार मंत्रियों को भी लेकर गए और सभी लोगों को कहां से कहां पहुंचा दिया.
वहीं सीएम नीतीश कुमार का बोलते हुए कहा कि 2024 में देखिएगा हम बिना भेदभाव का काम करने वाले लोग हैं और कोरोना में किस तरह से हम लोगों ने काम किया किसी को भूखे नहीं रहने दिया. हमने अपने मजदूरों का ख्याल रखा लेकिन उन्होंने क्या कि आप सब ने देखा है जिसका खामियाजा उन्हें भोगना पड़ेगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव के द्वारा 1 दिन पहले सारस पक्षी को पक्षी विहार भेजे जाने पर सवाल उठाने पर कहा कि हमारा प्रदेश ऐतिहासिक प्रदेश रहा है. प्रदेश के पशु-पक्षियों को स्थान दिया गया है और उसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.
इसके अलावा आप पार्टी के द्वारा मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान पर कहा कि 2014 से ही उनका अभियान है जनता कहती है कि उत्तर प्रदेश के सभी नेताओं को हटाओ और दिल्ली में मोदी को लाओ. आज के कार्यक्रम में संजय निषाद का महिला कार्यकर्ताओं ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया इस पर उन्होंने कहा कि उनकी आस्था है कि वह हमें किस नजरिए से देख रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा अखिलेश यादव पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह उनकी हत्या करा देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हमारे ही समाज के नेताओं को मारा गया और एक मैं जिंदा हूं केशव को कहीं से भी शंका है.
यूपी निकाय चुनाव को लेकर दी प्रतिक्रिया
यूपी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हम लोग के यहां भगवान राम और निषाद राज का गठबंधन है. जीत के लिए आए हैं, यह छोटा चुनाव है कार्यकर्ताओं का चुनाव है जहां निषाद बाहुल्य है और हमारा कार्यकर्ता जीत सकता है. उस सीट पर उचित पर बड़े भाई भारतीय जनता पार्टी से बातचीत करेंगे. अभी आरक्षण वाला मामला चल रहा है उसके बाद हम लोग देखेंगे कि हम लोग कहां लड़ेंगे निश्चित रूप से कुछ लोग नगर पालिका का चुनाव लड़ेंगे.
अंसारी लोग निषाद
साल 2024 के चुनाव में मुस्लिम समाज का क्या रुख रहेगा इस पर उन्होंने कहा कि इस सरकार में मुसलमान भी खुश है. क्योंकि धारा 370 हट जाने के बाद हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई खत्म हो गई. सच्चर कमेटी के अनुसार सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकार में मुसलमान गरीब होता चला गया है और मोदी आए तो बिना भेदभाव के मकान के साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलवाए. जाल बीनने वाला जोलहा है और वह जब घना जाल मिल लेता है जोलहा हो जाता है. हमारे लोग ही जुलाहा हो गए हैं और धर्म बदल दिया तो अंसारी हो गए. मैं कहता हूं कि अंसारी लोग निश्चित रूप से निषाद समाज में घर वापस आएं.
UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने जान को खतरा बताया तो भड़के शिवपाल यादव, लगाया गंभीर आरोप