Sanjay Nishad Reaction on OM Prakash Rajbhar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने भी कहा है कि 80 और 330 पार एनडीए की सरकार एनडीए गठबंधन में वापस लौटे. इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को लेकर भी उन्होंने बड़ी टिप्पणी की और कहा सूखे तालाब में मछली थोड़े रहती है हम सबको गले लगा रहे हैं. सब की समस्या सरकार की शक्ति से हल होती है इसलिए सब हमारे साथ आ रहे हैं.


वहीं लोकसभा में सीट बंटवारे के सवाल पर कहा निषादराज और भगवान श्री राम जीत के लिए इकट्ठा हुए थे. इसलिए हम सीट नहीं जीत के लिए साथ आए हैं, हालांकि इशारों-इशारों में संजय निषाद ने बड़ी बात कह दी. जिस तरह सीएम योगी ने यूपी के विधान परिषद और विधानसभा दोनों में निषाद पार्टी को वकील बनाकर रखा उम्मीद करता हूं कि लोकसभा में भी निषाद पार्टी के सामने भोजन भरी थाली जाएगी. जिस तरह से भगवान राम ने निषाद को गले लगाया उसी तरह से पीएम मोदी ने भी संजय निषाद को गले लगाया अयोध्या में भगवान राम और निषादराज की मूर्ति लग रही है यह बहुत ही बड़ा सौभाग्य है.


हमारी सरकार सबको गले लगा रही- संजय निषाद


योगी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में हम लोगों ने तय किया है 80 और 330 पार एनडीए की सरकार उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीतेगा. सूखे तालाब में मछली थोड़े रहती हैं हमारा तालाब भरा हुआ है योजनाओं से लबालब हमारी सरकार सबको गले लगा रही है सबके लिए काम कर रही है बिना भेदभाव के तो नेता वहां क्यों रहेगा धोखा खाने रहेगा. यहां हमारे साथ आ रहा है सम्मान पा रहा है उनकी जातियों की समस्या सरकार से तय होती है. शक्ति सरकार में होती है और समस्या भी शक्ति से तय होती है. इस समय एनडीए की सरकार है तो चाहे भाई ओम प्रकाश राजभर की समस्या हो, निषाद की समस्या हो चौहान की समस्या हो सरकार दूर करेगी. हर जाति की समस्या सरकार दूर करेगी पिछड़ों के नाम पर सरकार बनती थी पिछड़ा वर्ग आयोग नहीं था पीएम मोदी ने बनाया उच्च शिक्षा में रिजर्वेशन नहीं था वह भी पीएम मोदी ने दिया.


निषाद राज के वंशजों को मुगलों और अंग्रेजों ने उजाड़ा


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निषाद राज के वंशजों को मुगलों और अंग्रेजों ने उजाड़ा तो पिछली सरकारों ने इन्हे केटवा मल्लहवा, बिंदवा कहते थे. दारु पीने वाला कहते थे गरीब कहते थे और कहते थे ऐसी जातियां हैं लीडर का मतलब होता है जो समाज के विजन को लिफ्ट करा दे. मैंने समाज के विजन को लिफ्ट करा दिया है 18% आबादी है हम लोग सीट के लिए नहीं जीत के लिए काम करते हैं. भगवान राम और निषाद राज जीत के लिए इकट्ठा हुए थे तो हम जीत के लिए काम कर रहे हैं. 


UP News: जगतगुरु परमहंस आचार्य का नूंह जाने का एलान, सरयू जल से हिंसा में मरने वालों लोगों को देंगे श्रद्धांजलि