UP Politics: योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद (Minister Sanjay Nishad) ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन कहां रहा. संजय निषाद सपा-कांग्रेस विवाद पर चुटकी ले रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच दूरी बता रही है कि अंदरखाने क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल कांग्रेस के विरोध में बड़े हुए. इंडिया गठबंधन में सब दूल्हा बनना चाहते हैं. संजय निषाद ने कहा कि विपक्षी दलों ने पूर्व के कार्यों पर पर्दा डालने की नीयत से एकसाथ आए. दल एकसाथ तो हो गए लेकिन दिल नहीं मिले.


इंडिया गठबंधन पर मंत्री संजय निषाद का हमला


संजय निषाद ने कहा कि गठबंधन में दल तो दिखते हैं लेकिन दिल गायब हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि समाजवादी पार्टी को यूपी में कांग्रेस का दामन थाम लेना चाहिए. सपा-बसपा का उत्तर प्रदेश में गठबंधन रहा है. दोनों पार्टियों ने 2019 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. 2019 का विधानसभा लड़ने के लिए सपा और कांग्रेस में गठबंधन हुआ. नतीजे आने के बाद गठबंधन का क्या हुआ, सबको पता है. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जबसे मैं पीएम मोदी के साथ खड़ा हुआ हूं, एनडीए को जीत मिल रही है.


'अखिलेश यादव के PDA का काम NDA कर रहा'


अखिलेश यादव के पीडीए वाले नारे पर भी संजय निषाद ने जुबानी तीर चलाए. उन्होंने कहा कि नाम केवल पीडीए का है, असल काम तो एनडीए कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया राजनीतिक भागीदारी में सपा पिछड़ों को नदारद कर देती है. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में 17 फरवरी को प्रवेश कर चुकी है. अखिलेश यादव से नाराज चल रहे कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पल्लवी पटेल को कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था. दोनों नेताओं ने निमंत्रण को स्वीकृति दे दी थी. 


Farmers Protest: किसान आंदोलन में 'टिकैत परिवार' के एक सदस्य की हो सकती है कुर्बानी, राकेश टिकैत का बड़ा बयान