Meerut News: मेरठ पहुंचे योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समाजवादी पार्टी मुखिया और सपा सांसद अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बरस पड़े. उन्हें कई बार निशाने पर लिया और उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. एक तरफ सरकार की किसानों के लिए उपलब्ध्यिां गिनवाईं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी और अखिलेश यादव को निशाने पर रखा. बीजेपी नेता ने बसपा को भी नहीं बख्शा, उन्होंने यूपी उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा कर डाला.


यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोल डाला. कहने लगे पीडीए की सरकार बनाने का अखिलेश यादव ने दावा किया था, लेकिन क्या हुआ. अखिलेश यादव का दावा टांय-टांय फिस्स हो गया, लफबाजी के आधार पर बड़े-बड़े दावे करके चुनाव नहीं जीता जा सकता है. जनता सब जानती है कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने क्या किया और प्रदेश की स्थिति कैसी थी. योगी सरकार आने के बाद प्रदेश तरक्की की राह पर है और विकास भी ऐसा हो रहा है कि दुनिया देख रही है.


हरियाणा में कांग्रेस का सत्यानाश हो गया- सूर्य प्रताप शाही


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ ही उनके निशान पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आ गए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में देखा क्या हुआ है. हरियाणा में कांग्रेस का सत्यानाश हो गया, देश का चुनाव बीजेपी ने जीता, हरियाणा का चुनाव बीजेपी ने जीता और 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीता और उपचुनाव भी हम जीतेंगे और कमल खिलेगा. हरियाणा में राहुल गांधी ने क्या-क्या नहीं बोला, लेकिन जनता समझदार है और वोट देकर सबक सिखा दिया. अब राहुल गांधी कुछ भी बोले, जनता बीजेपी को ही वोट देगी.


यूपी को बीमारू राज्य बनाने का श्रेय सपा-कांग्रेस और बसपा को- सूर्य प्रताप शाही 


सपा और कांग्रेस के बाद बसपा भी यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निशाने पर आ गई. पार्टियों का पुराना इतिहास खंगाल डाला. कहने लगे यूपी में पांच बार सपा की सरकार रही और कितने कहर गिराए हैं सबने देखा है. यूपी तो बीमारू राज्य था और इसका पूरा श्रेय सपा, बसपा और कांग्रेस को जाता है, लेकिन यूपी अब बदल रहा है, यहां विकास की रफ्तार देखकर चौक रहें हैं. पहले के यूपी और अब के यूपी में जमीन आसमान का अंतर है. आज यूपी की कानून व्यवस्था की हर तरफ तारीफ होती है.


किसान कृषि योजनाओं का लाभ उठाएं- सूर्य प्रताप शाही


मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविधालय में तीन दिवसीय किसान मेले और कृषि उधोग प्रदर्शनी का उद्घाटन करने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मेरठ पहुंचे थे, उनके साथ राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख भी थे. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों के लिए किए गए काम का पूरा रिपोर्ट कार्ड सबके सामने रखा. कहने लगे किसानों के लिए जितना मोदी और योगी सरकार ने किया किसी और ने नहीं. कृषि यंत्रों पर दी जा रही सब्सिडी का भी उन्होंने जिक्र किया और किसानों से अपील भी की है कि सोलर पंप के लिए आवेदन करें, 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है सरकार की तरफ से. किसान लाभ उठाएं और जो भी योजनाएं चल रहीं हैं उनमें रजिस्ट्रेशन कराएं.


बरेली की रामायण वाटिका में लगाई जाएगी 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा