Shivpal Yadav Kar Sevak Firing Statement: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सपा नेता शिवपाल यादव द्वारा कारसेवकों पर हुई फायरिंग को लेकर दिए गए बयान पर बहस छिड़ गई है. सपा नेता शिवपाल यादव ने अयोध्या में साल 1990 में हुई कारसेवकों पर फायरिंग का सही बताया है. वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि ये लोग राम भक्तों के हत्यारे हैं.


यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा नेता शिवपाल यादव द्वारा दिए गए बयान पर कहा ये लोग राम भक्तों के हत्यारे हैं, इन लोगों ने अयोध्या में खून की नदी बहा दी थी. वहीं कैबिनेट मंत्री ने शिवपाल यादव के मस्जिद तोड़ने वाले बयान पर कहा कि मस्जिद ही नहीं तो तोड़ने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव और सपा को अयोध्या में हो रहा ये आयोजन ठीक नहीं लग रहा है.


योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि अयोध्या में 50 हजार से ज्यादा लोगों के रुकने, 36 से ज्यादा भोजनालय एक लाख से ज्यादा लोगों के खाने-पीने और हजारों की संख्या में सफाई, कर्मी डॉक्टर्स की व्यवस्था है. वहीं उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है बड़ा आयोजन है.


बता दें कि सपा सरकार में कारसेवकों पर गोली चलने के सवाल पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाई गई थी. तत्कालीन सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया था, कोर्ट ने उस समय कहा था कि जस की तस स्थिति रखी जाए. वहीं सपा नेता ने कहा कि कारसेवकों ने वहां मस्जिद तोड़ी थी.


Ram Mandir News: सपा नेता शिवपाल यादव बोले- 'संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर चलवाई गोली'