UP Zila Panchayat Chunav Result: उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 65 सीटों पर कब्जा कर लिया है. तो वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज 6 सीटें आई हैं. अन्य को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है. बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है.


समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले बदायूं में भी बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसके अलावा हाथरस, बाराबंकी, फिरोजाबाद, प्रयागराज समेत 65 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. फिरोजाबाद से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्षिता सिंह जीतीं. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि यादव ने रोते हुए अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए.


एटा में समाजवादी पार्टी की रेखा यादव जीतीं


वहीं एटा में समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याक्षी रेखा यादव अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी की विनीता यादव से 20 मतों से विजयी हुई. रेखा यादव को 24 मत मिले, विनीता यादव को 4 मत मिले जबकि 2 मत निरस्त हुए.


इन 53 जिलों में हुए चुनाव


यूपी के चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संत कबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्‍या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहे हैं.


22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित


उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों- सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand New CM: बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा