UPCATET 2022: यूपी एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए- किस दिन होगी परीक्षा और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
UPCATET 2022: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट पास आ गई है. जल्द कर दें अप्लाई.
UPCATET 2022 Registration Last Date: उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2022 (UPCATET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन (UPCATET 2022 Registration) कराने की अंतिम तारीख पास आ गई है. इसलिए अगर किसी कारण से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. यूपीसीएटीईटी परीक्षा 2022 के लिए एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख (UPCATET 2022 Registration Last Date) 30 अप्रैल 2022 है. रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं, जिसके लिए आपको उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए यूपीसीएटीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – online.upcatetexam.org
अन्य जरूरी तारीखें –
ये भी जान लें कि यूपीसीएटीईटी परीक्षा 2022 (UPCATET 2022 Registration Fees) के लिए आवेदन फीस भरने की लास्ट डेट 02 मई 2022 है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 और 17 जून 2022 के दिन किया जाएगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होंगे 01 जून 2022 के दिन. एक जून से कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
यूपीसीएटीईटी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने संबंधी योग्यता देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो अनआरक्षित श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1250 रुपए फीस देनी होगी. जबकि एससी और एससटी कैटेगरी को फीस के रूप में 1050 रुपए देने होंगे.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी online.upcatetexam.org पर.
- यहां होमपेज पर UP CATET 2022 नाम का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें.
- अब फॉर्म भरें और तय शुल्क जमा करें.
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकालना न भूलें.
इस डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: