UPCATET Result 2022: यूपी कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, जानिए कौन बना टॉपर
UPCATET Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है. इस डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक.
UPCATET Result 2022 Declared By Banda Agriculture University: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंट टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (UP Combined Agriculture And Technology Test 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UP Combined Agriculture And Technology Test 2022 Result) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीसीएटीईटी परीक्षा (UP CATET Exam) 2022 की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - upcatet.org इसके साथ ही इस वेबसाइट से भी रिजल्ट देखा जा सकता है - online.upcatetexam.org बता दें कि यूपीसीएटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 और 17 जून 2022 के दिन हुआ था. इस परीक्षा के माध्यम से यूजी, पीजी, पीएचडी और एमबीए प्रोग्राम्स में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है.
इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट –
- यूपी सीएटीईटी रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upcatetexam.org या upcatet.org पर.
- यहां होमपेज पर Result नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस परीक्षा के लिए आवेदन 01 मार्च से शुरू हुए थे और 10 मई 2022 तक चले थे.
- कुल 14,550 कैंडिडेट्स में से 4,339 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में सफलता पायी है.
- यूजी लेवल पर देवरिया के आदित्य ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर गाजीपुर के नवनीत और तीसरे पर अयोध्या के फैजल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI