UPCL To Increase Electricity Price: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! हर महीने देना होगा सरचार्ज, 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं दाम
UPCL: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग बिजली की किल्लत को देखते हुए हर महीने उपभोक्ताओं से सरचार्ज वसूल करेगा. इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 के तहत वह लगभग 10% तक बिजली के दामों को भी बढ़ा सकता है.
![UPCL To Increase Electricity Price: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! हर महीने देना होगा सरचार्ज, 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं दाम UPCL to increase electricity prices by 10 percent customers will have to pay surcharge monthly ann UPCL To Increase Electricity Price: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! हर महीने देना होगा सरचार्ज, 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/d367a158d3b67b8f3231b892aab297701684036943738646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPCL To Increase Electricity Price: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने जा रहा है. अब हर महीने बिजली के बिलों में, यूपीसीएल बाजार से खरीद बिजली का मूल्य उपभोक्ताओं से वसूलेगा, इसके लिए नियामक आयोग में यूपीसीएल ने याचिका दायर की है. हाल ही में उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा था. करीब दस फीसदी बिजली के दामों में इजाफा हुआ.
उपभोक्ताओं को बहुत जल्द एक और झटका लगने जा रहा है. अब हर महीने बिजली के बिलों में सरचार्ज के रूप में उनसे रकम वसूल की जाएगी. दरअसल, केंद्र की इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 को लागू करने के लिए सभी राज्यों को प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव में फ्यूल प्राइज एंड पावर एडजस्टमेंट कोस्ट एक्ट के तहत UPCL बाजार से महंगी बिजली खरीद करता है तो उसका पैसा हर महीने जनता से वसूल करेगा. जिसके लिए UPCL ने नियामक आयोग में एक याचिका दायर की हुई है जिस पर अगले महीने तक सुनवाई होनी है.
हर महीने 4 से 7 मिलियन यूनिट बिजली खरीद करता है UPCL
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने अभी तक 4 रुपए प्रति यूनिट तक UPCL को बाजार से बिजली खरीदने की अनुमति दी है. लेकिन बाजार में भी बिजली की किल्लत रहती है और ऐसे में UPCL को 6 से 10 रुपए प्रति यूनिट बिजली की खरीद करनी पड़ती है. अनुमानित हर महीने लगभग 4 से 7 मिलियन यूनिट बिजली खरीद बाजार से यूपीसीएल करता है. जिसकी भरपाई यूपीसीएल अब उपभोक्ताओं से सरचार्ज से रूप में कीमत वसूल करेगा.
UPCL 10% तक बढ़ा सकता है बिजली के दाम
हालांकि यूपीसीएल का ये भी कहना है कि बाजार से खरीदी गई बिजली के दामों को पहले बाद में उपभोक्ताओं से वसूला जाता था लेकिन अब हर महीने इसे ले लिया जाएगा जिससे एक साथ जनता पर बोझ नहीं पड़ेगा. माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 के तहत UPCL हर महीने लगभग 10 प्रतिशत तक बिजली के दामों को बढ़ा सकता है. प्रदेश में बिजली की किल्लत अक्सर देखने को मिलती है ऐसे में जनता पर हर महीने बढ़े हुए सरचार्ज का बोझ पड़ेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)