Ajay Devgn ने 'सिंघम' में Salman Khan ने 'दबंग' में पुलिस की भूमिका निभाई, अब मेरी बारी है
बहुत जल्द अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू की आने वाली फिल्म मलंग रीलीज होने जा रही है
Bollywood एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' (Malang) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में अनिल पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। यूं तो बॉलीवुड फिल्मों में बहुत से एक्टर्स ने वर्दीवाले की भूमिका निभाई है जिनमे से बहुत से किरदारों ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है। वहीं फिल्म मलंग के प्रमोशन के दौरान अनिल कपूर से पूछे जाने पर कि 'मलंग' फिल्म में उनका किरदार कितना अलग है, तो उन्होंने कहा कि- "पुलिस को लेकर मेरी शुरुआती समय की यादों में 'अर्ध सत्य' है। ओम पुरी ने इसमें अपनी शानदार प्रस्तुति दी थी। जब मैंने फिल्म देखी तो मैं वास्तव में हिल गया था। मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी। ओम एक पुलिस अधिकारी के रूप में शानदार लग रहे थे।"
अनिल कपूर ने आगे कहा, "उसके बाद बेशक 'जंजीर' फिल्म थी, जो मुख्यधारा की व्यावसायिक फिल्म थी। उसके बाद मुझे लगता है कि 'राम लखन' थी, जिसमें मैंने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था, जो सिर्फ अमीर बनना चाहता था, भले ही उसे सिस्टम के खिलाफ जाना पड़े। राम-लखन के बाद मैंने दूसरी फिल्मों में भी एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई।"
इसी के साथ मलंग के प्रमोशन के दौरान अनिल ने ये भी कहा कि- "उसके बाद अजय ने 'सिंघम' में सलमान ने 'दबंग' में पुलिस की भूमिका निभाई। जब मुझे यह किरदार ऑफर हुआ, तो पहले मैंने कहा कि यह किरदार नहीं करुं गा, क्योंकि मैंने पहले पुलिस का किरदार निभाया है। लोगों में यह कहने की प्रवृत्ति होती है कि आप फिर से पुलिस का किरदार निभा रहे हैं।" अनिल ने आगे कहा, "लेकिन मुझे अहसास हुआ कि पुलिस का किरदार आप बार-बार निभा सकते हैं।"
यह भी पढ़ेंः
Viral हो रही है Lata Mangeshkar के साथ इस सुपरस्टार की बचपन की तस्वीर- क्या आप बता सकते हैं कौन है ये ?