बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बना लिया है। धीरे-धीरे सारा फैंस के साथ-साथ मीडिया की भी फेवरेट बनती जा रही हैं। वैसे इन दिनों सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। जिसमे वो कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। वहीं अब इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने मीडिया से बात करते हुए उनके सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए।



जब सारा से मीडिया ने उनकी शादी के बारे में पूछा कि वो शादी कहां करना चाहती हैं, तो इसपर सबकी फेवरेट सारा ने कहा कि वो न्यू यॉर्क में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि सारा अक्सर छुट्टियां बिताने न्यू यॉर्क जाती रहती हैं। इसके अलावा सारा ने ये भी कहा कि उन्हें बहुत ही सिंपल शादी करनी है। उन्हें ज्यादा शोर-शराबे वाली शादी पसंद नहीं है।



वहीं बात करे सारा अली खान के वर्कफ्रंट की तो 14 फरवरी को उनकी फिल्म 'लव आज कल 2' रिलीज होने वाली है जिसमें वो कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी। इसके बाद वो डेविड धवन की फिल्म वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' के रीमेकर में नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा सारा ने हाल ही में अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' साइन की है।


यह भी पढ़ेंः


ये हैं बॉलीवुड के 5 फेमस लव ट्रायंगल जिनकी वजह से खराब हुए बहुत से रिश्ते