UP Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लखनऊ (Lucknow) पहुंचने वाले हैं. पीएम के कार्यक्रम के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. कार्यक्रम का समय कुछ पहले कर दिया गया है. पीएम अब 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वे करीब 9.15 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे और 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. आज UPGIS-2023 का भव्य आयोजन होगा. यह प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा सम्मेलन है. कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. पीएम यहां करीब 2 घंटे तक रहेंगे. यहां देश दुनिया के कई बड़े दिग्गजों समेत उद्योग जगत की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.
कार्यक्रम का समय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 8.55 बजे अपने आवास 5 कालिदास मार्ग से निकलेंगे. वे 9 बजे वे हेलीपैड ला मार्ट पहुंचेंगे. वे 9.10 बजे हेलीपैड पहुंच जाएंगे. 9.10 से 9.30 तक प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और अभिनन्दन होगा. 10 बजे से 11.30 तक वृंदावन योजना कॉलोनी में UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन होगा. 11.30 बजे से 12 बजे के बीच प्रधानमंत्री लखनऊ से रवाना हो जाएंगे. 12 बजे से 1 बजे तक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ सीएम लॉन्ज में एक बैठक होगी. 1 बजे से 2 बजे तक लंच होगा. 2 बजे से 3 बजे तक डेनमार्क के प्रतिनिधिमंडल और कैबिनेट मिनिस्टर्स के साथ बैठक होगी.
आएंगे अमित शाह भी
दोपहर बाद 3.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह का आगमन और स्वागत होगा. 3.45 से 4.15 बजे तक गृहमंत्री द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा. 4.15 बजे गृहमंत्री का वीवीआईपी लॉन्ज में आगमन है. 4.30 बजे से 6 बजे तक सेशन होगा. 6 बजे से 6.30 बजे तक गृहमंत्री के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में बैठक है. 6.30 से 8 बजे तक- सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो होगा. रात 8 बजे गृहमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
UPGIS-2023: यूपी में आज से बिजनेस 'महाकुंभ', कुछ ही समय में पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत