UPGIS- 23: भारतीय निवेशकों को लुभाने के लिए बनेगी टीम, रोड शो के जरिए होगा संपर्क, सीएम योगी ने दिए निर्देश
UPGIS- 23: सीएम योगी ने कहा कि विदेशी निवेशकों के साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी संपर्क करना है. इसके लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो के जरिए संपर्क किया जाएगा.
UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाली ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023' (Global Investors Summit) के सिलसिले में विदेश भ्रमण से मंत्रियों की टीम के वापस लौटने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अब अपने देश के निवेशकों (Indian Investers) को आकर्षित करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में ‘रोड शो’ (Road Show) आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों की अलग से टीम बनाई जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के सम्बन्ध में विदेश भ्रमण से लौटी ‘टीम यूपी’ द्वारा अनुभवों को साझा करते हुए प्राप्त निवेश प्रस्तावों के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया. यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी निवेशकों के साथ-साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी संपर्क करना है. इसके लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि देश के भीतर होने वाले रोड शो के लिए नई टीम बनाई जाए और इसमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्य मंत्रियों को शामिल किया जाए.
रोड शो के जरिए किया जाएगा संपर्क
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के भीतर होने वाले रोड शो 15 जनवरी तक सम्पन्न हो जाने चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले से निवेश कर रहे औद्योगिक समूह हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं, इनके अच्छे अनुभवों को हमें अन्य निवेशकों के साथ साझा करना चाहिए. उन्होंने विदेश में रोड शो के उत्साहजनक परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्रिमंडल के सदस्यों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर उत्साह
सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री का संदेश लेकर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दुनिया भर के उद्यमियों, कंपनियों और संस्थाओं को आमंत्रित करने वैश्विक भ्रमण पर गई ‘टीम यूपी’ अभूतपूर्व सफलता के साथ राज्य लौटी है. 10 से 12 फरवरी, 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से पूर्व 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित ‘इन्वेस्टर्स रोड शो’ में हर जगह उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों में उत्साह देखने को मिला.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए ‘ट्रिपल टी’ यानी ‘ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म’ का मंत्र दिया है. उत्तर प्रदेश इन मंत्रों को आत्मसात कर लगातार आगे बढ़ रहा है. आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि जब उत्तर प्रदेश की टीम एक बड़े लक्ष्य के साथ दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए वैश्विक भ्रमण पर गई.’’ उन्होंने कहा कि समिट से पहले दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को आशा के अनुरूप सफलता मिली है.
7 लाख करोड़ के निवेश का मार्ग प्रशस्त
सीएम योगी ने कहा है कि ये बहुत खुशी की बात है कि 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से अब तक सात लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. विदेश भ्रमण से लौटे सभी समूहों ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने दौरों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. सभी समूहों ने औद्योगिक निवेश के लिए उत्तर प्रदेश की टीम के विश्व भ्रमण को लगातार जारी रखने की आवश्यकता बताई. साथ ही, निवेशकों की अपेक्षाओं से भी अवगत कराया.
बयान के अनुसार नीदरलैंड और फ्रांस भ्रमण से लौटे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना से लौटे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री संजय निषाद, अमेरिका और ब्रिटेन के तीन शहरों के भ्रमण से लौटे वित्त व संसदीय कार्य मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना, कनाडा-अमेरिका दौरे पर गए समूह की ओर से कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर से लौटे समूह की ओर से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दक्षिण कोरिया और जापान दौरे से लौटे समूह की ओर से पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मंत्री आशीष पटेल तथा जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन से लौटे मंत्री समूह की ओर से नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने दौरे की रिपोर्ट प्रस्तुत की.