UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड
UPJEE 2022 New Exam Dates: यूपीजेईई परीक्षा 2022 की नई तारीखें जारी कर दी गई हैं. एडमिट कार्ड भी इस डेट पर रिलीज कर दिए जाएंगे.
UPJEE 2022 New Exam Dates & Admit Card Release Date Announced: डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश (Directorate Of Technical Education UP) द्वारा यूपीजेईई परीक्षा 2022 की बदली हुई तारीखें (UPJEE 2022 New Dates) जारी कर दी गई हैं. बता दें कि हाल ही में ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिंल, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council UP) की उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) (UPJEE 2022) परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. अब नई परीक्षा (UPJEE New Exam Dates 2022) तारीख की घोषणा तो हो ही गई है साथ ही एडमिट कार्ड रिलीज (UPJEE 2022 Admit Card Release Date 2022) की तारीख भी साफ कर दी गई है.
इस वेबसाइट पर देखें नोटिस –
यूपीजेईई परीक्षा 2022 (Uttar Pradesh Polytechnic Exam 2022) की नई तारीखें देखने के लिए आपको जेईईसीयूपी (JEECUP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jeecup.admissions.nic.in
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब यूपीजेईई परीक्षा का आयोजन 27 जून से 30 जून 2022 के बीच किया जाएगा. एडमिट कार्ड 20 जून 2022 के दिन जारी किए जाएंगे.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है, ‘जेईईसीयूपी (पॉलिटेक्निक) - 2022 की ऑनलाइन सीबीटी आधारित परीक्षा 27 जून से 30 जून 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रवेश पत्र 20 जून से डाउनलोड किया जा सकता है.’
पहले इन तारीखों पर होनी थी परीक्षा –
इससे पहले ग्रुप ए, ई1, ई2 के लिए 6 जून से 9 जून, 2022 तक ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई और के, के लिए 10 जून को और 11 जून को और ग्रुप एल के लिए 11 और 12 जून 2022 को परीक्षा आयोजित होनी थी. एडमिट कार्ड 29 मई 2022 को जारी होने वाला था, जो जारी नहीं किया गया. यहां देखें नोटिस.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI