UPJEE 2022 Registration Begins Today: उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination) 2022 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे यूपीजेईई (UPJEE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां भी विस्तार में पा सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) ने परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यूपीजेईई (UPJEE) परीक्षा का आयोजन 06 से 12 जून 2022 के बीच किया जाएगा.


आज से करें आवेदन –


जेईईसीयूपी (JEECUP) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक कैंडिडेट्स यूपीजेईई (UPJEE) परीक्षा के लिए आज यानी 15 फरवरी 2022 से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका पता है – jeecup.admissions.nic.in


महत्वपूर्ण तारीखें –


ये भी जान लें की यूपीजेईई परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए अंतिम तारीख तय की गई है 18 से 22 अप्रैल 2022. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा 09 मई 2022 के दिन.


वे कैंडिडेट्स जो क्लास दसवीं पास कर चुके हैं वे इस परीक्षा को देने के लिए योग्य हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो जरूरी है कि 1 जुलाई 2022 तक उनकी आयु 14 साल हो गई हो.


आवेदन शुल्क -


इस परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है, जबकि आरक्षित श्रेणी को 200 रुपए शुल्क देना है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPJEE 2022: यूपीजेईई परीक्षा 2022 के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जून में होंगी परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल 


DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं अब इतने दिन