UPMSP To Conduct UP Board Left Out Students Practical Exams 2022 From Tomorrow: उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) 12वीं के छात्रों (UP Board Class 12th Students) के लिए फिर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. ये एग्जाम (UP Board 12th Practical Exams 2022) उन स्टूडेंट्स के लिए हो रहे हैं जो पिछली बार किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए. यूपीएमएसपी द्वारा इन छात्रों को एक और साथ ही अंतिम मौका दिया जा रहा है ताकि वे प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board Class 12 Practicals Re-Exam) दे सकें. बता दें कि यूपी बोर्ड के ‘लेफ्ट ओवर’ स्टूडेंट्स के लिए ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं कल यानी 17 मई 2022 दिन मंगलवार से शुरू हो रही हैं.


इस तारीख तक होंगी परीक्षाएं –


उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं के छात्रों (UPMSP Practical Exams 2022) के लिए फिर से प्रैक्टिकल परीक्षा कल यानी 17 मई से आयोजित की जा रही है. ये एग्जाम 20 मई 2022 तक चलेंगे. छात्र ये भी समझ लें कि अपना साल बचाने का उनके पास ये अंतिम मौका है. वे जल्द से जल्द अपने स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क करके परीक्षा में शामिल हो जाएं. इसके बाद ये मौका फिर नहीं दिया जाएगा.


इतने छात्र देंगे परीक्षा –


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार करीब 1.5 लाख छात्र ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहें हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण में परीक्षा 20 से 27 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित हुई थी और दूसरे चरण में 28 अप्रैल से 04 मई के बीच. ये एग्जाम राज्य के करीब 7200 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. जो छात्र तब परीक्षा नहीं दे पाए वे अब दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Recruitment 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जल्द जारी होगा नोटिस 


UP Government Job: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे GDS के 2500 से अधिक पद