UP Board Result 2024 Topper List: यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. दोपहर करीब दो बजे बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बीते सालों की तरह एक बार फिर से बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है. दसवीं और बारहवीं परीक्षा में टॉप करने वाले दोनों छात्र सीतापुर से ही है और एक ही स्कूल के छात्र हैं. दसवी में प्राची निगम ने टॉप किया है. बारहवीं में शुभम वर्मा ने यूपी में टॉप किया है. 


दसवीं परीक्षा में प्राची निगम बनी टॉपर
प्राची और शुभम दोनों ही सीतापुर मुहम्मदाबाद स्कूल के छात्र हैं. प्राची निगम ने दसवीं की परीक्षा में 600 में से 591 अंक हासिल किए हैं. उन्हें 98.5 नंबर आए हैं. दूसरे नंबर पर फ़तेहपुर की दीपिका सोनकर हैं जिन्हें 600 में से 590 अंक मिले हैं जबकि तीसरे नंबर पर नव्या सिंह रही जिन्हें 588 अंक हासिल किए हैं. 


12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप
दूसरे तरफ इंटर मीडिएट बोर्ड में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. शुभम वर्मा सीतापुर के रहने वाले हैं. उन्होंने 500 अंकों में से 489 अंक हासिल कर यूपी में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 97.80 फीसद अंक हासिल किए हैं. शुभम सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर मुहम्मदाबाद स्कूल के छात्र हैं. दूसरे नंबर पर दूसरे स्थान पर छह छात्र शामिल हैं. इनमें दो छात्र सीतापुर से ही है. दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों में विशू चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे का नाम हैं. इन सभी ने बारहवीं की परीक्षा में 488 नंबर पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है.  


गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की थी. अब इस लिस्ट को रिजल्ट की घोषणा होने के बाद जारी कर दिया गया है.


बता दें कि हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हालांकि नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.