Uttar Pradesh Madhyamik Sanskrit Shiksha Parishad Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद् की उत्तर मध्यमा (इंटर) परीक्षा में चंदौली के इरफान ने कमाल कर दिया. संस्कृत में 82.71 फीसद नंबर लाकर इरफान ने देश प्रदेश के साथ परिवार का नाम रोशन किया. संपूर्णानंद प्रभुपुर स्कूल के छात्र इरफान को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद् की पूर्व मध्यमा (हाई स्कूल) परीक्षा में बलिया के आदित्य सिंह ने 92.50 फीसद नंबर पाया. उत्तर मध्यमा (इंटर) परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों की लिस्ट में पहले नंबर पर चदौली का इरफान, दूसरे नंबर पर बलिया का शिवदयाल पुत्र हरिहर प्रसाद गुप्ता और तीसरे नंबर पर प्रतापगढ़ का विकास यादव है.


चंदौली का इरफान संस्कृत में बना टॉपर


उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत परिषद् की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च को खत्म हो गई. संपूर्णानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुर चंदौली का छात्र इरफान 82.71 नंबर लाकर प्रदेश में टॉपर बना है. इरफान के पिता सलाउद्दीन बेटे की सफलता से काफी खुश हैं. बेटे की सफलता पर पिता की आंखों में खुशियों के आंसू आ गए. खेतिहर मजदूर सलाउद्दीन ने बताया कि बेटा इरफान संस्कृत पढ़ना चाहता था. बेटे की इच्छा के आगे परिजनों की हिम्मत नहीं हो सकी.


बेटे की जिद के आगे हार गए थे परिजन


जिद पर अड़े परिजनों ने हार मान ली. पढ़ने-लिखने में तेज इरफान का शौक बचपन से संस्कृत विषय पढ़ने का था. इरफान ने स्कूल के साथ जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है. परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर देखा जा सकता है. छात्रों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद् बोर्ड ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. 9415595490 और 9415189314  पर परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम से जुड़ी जानकारी साझा कर समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं.


Watch: निकाय चुनाव में ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने 3 फीट की पत्नी के साथ डाला वोट, बूथ पर देखने के लिए उमड़ी भीड़