Chandauli  News: चंदौली के इरफान ने 'गुदड़ी में लाल' की कहावत को सच साबित कर दिखाया है. गरीब घर में जन्मे लाल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद् की उत्तर मध्यमा (इंटर) परीक्षा में टॉप किया है. छात्र के प्रदेश में पहला स्थान करने पर श्री संपूर्णानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुर प्रिंसिपल और सभी अध्यापक बहुत खुश हैं. इरफान के पिता सलाहुद्दीन आर्थिक रूप से कमजोर हैं. बेटे की सफलता पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. इरफान ने 2019 में पूर्व मध्यमा यानी कक्षा 9 में प्रवेश लिया था.


संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में मुस्लिम छात्र बना टॉपर


पूर्व मध्यमा की परीक्षा में भी इरफान को अच्छे नंबर मिले थे. पिछले वर्ष उत्तर मध्यमा यानी 11वीं की परीक्षा भी इरफान ने अच्छे से अंक पास किया था. इरफान ने अनिवार्य संस्कृत 1 में 50/19, अनिवार्य संस्कृत 2 में 50/20, साहित्य 1 में 100 /93 , साहित्य 2 में 100 /83, हिन्दी में 100/82, समाजशास्त्र में 100 /87, भूगोल में 100 /67 और अंग्रेजी में 100 /70 अंक प्राप्त किया है. इस प्रकार कुल 82.72 अंक प्राप्त कर इरफान ने प्रदेश में टॉप किया है. 




जिले और स्कूल का नाम इरफान ने किया रोशन 


इरफान मुस्लिम होते हुए भी संस्कृत बोर्ड से संस्कृत की पढ़ाई कर रहा है. सभी विषयों में इरफान को अच्छे नंबर मिले हैं. लेकिन संस्कृत में और विषयों की अपेक्षा कम नंबर आया है. उसके बाद भी प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है. इरफान के प्रिंसिपल, टीचर और अन्य स्टाफ प्रदेश में पहला स्थान लाने से बहुत खुश हैं. प्रिंसिपल जय श्याम त्रिपाठी का कहना है कि स्कूल का छात्र इरफान दिनदासपुर का रहने वाला है. इरफान ने 2019 में एडमिशन लिया था. अब की बार उत्तर मध्यमा की परीक्षा में इरफान ने स्कूल का नाम रोशन किया है. इरफान कमजोर परिवार का लड़का है. पिता खेती किसानी कर घर परिवार का पालन पोषण करते हैं. 


UP Nikay Chunav 2023: एटा में बागियों को समझाने में नाकाम हुई बीजेपी? पार्टी के भीतर ही चल रही जंग