लखनऊ, एबीपी गंगा। डीएचएफएल घोटाले में भविष्य निधि डूबने के विरोध में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के हजारों कर्मचारी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के हजारों कर्मचारी प्रदेशभर से इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार भविष्य निधि की डूबी रकम को दिलाने का वादा करें, वहीं दूसरी ओर घोटाले में शामिल अफसरों को जांच के दायरे में लाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज हजारों की तदाद में बिजली कर्मचारी व अभियन्ता न्याय पाने के लिए राजधानी लखनऊ की सड़कों पर उतरे। रैली में बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारियों के परिवार की महिलायें एवं बच्चे भी रैली में शामिल हुए। अपने भविष्य को लेकर चिन्तित बच्चे रैली में सबसे आगे चल रहे थे। कर्मचारियों की यह रैली राणा प्रताप मार्ग पर हाईडिल फील्ड हास्टल से शुरू होकर सिकन्दरबाग चैराहा होते हुए शक्तिभवन पहुंची। शक्ति भवन पर आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।
यहां पर रैली के बाद हुई सभा में फैसला लिया गया कि अगर सरकार बिजलीकर्मियों के पीएफ भुगतान की गारंटी लेने की मांग पूरी नहीं करने के साथ पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश के तमाम बिजली कर्मचारी एवं अभियंता 18 व 19 नवम्बर को 48 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे।