UPPCS Success Story: तीन बार असफलता मिलने के बाद भी डटे रहे, चंद्रकांत बगोरिया ने यूपीपीसीएस में पाया 5वां रैंक
Success Story: यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 के रिजल्ट में उधमसिंहनगर के चंद्रकांत बगोरिया ने पांचवा स्थान प्राप्त किया. टॉप 5 में आने के बाद उनके परिजनों में खुशी का माहौल है.
Chandrakant Bagoria Success Story: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बगोरिया ने यूपीपीसीएस 2021 की मेरिट लिस्ट में शीर्ष पांच में जगह बनाई. इसके बाद उनके घर में शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा हुआ है. इससे पहले भी चंद्रकांत तीन बार यूपीपीसीएस परीक्षा दे चुके थे और वह इंटरव्यू तक पहुंचे गए थे. हालांकि उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. इस सबके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक हासिल की.
प्रारंभिक शिक्षा के बारे में परिजनों ने बताया
चंद्रकांत की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. रुद्रपुर गंगापुर रोड केसर बिहार कालोनी निवासी परिजनों ने बताया कि चंद्रकांत की प्रारंभिक शिक्षा के तौर पर सरस्वती शिशु मंदिर नानकमत्ता से इंटर की पढ़ाई की गई थी. वर्ष 2014 में उसने बरेली स्थित इलेक्ट्रॉनिक से बीटेक किया. इस दौरान वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करते रहे और उन्हें अब यूपीपीसीएस में सफलता हाथ लगी. उन्होंने कहा कि लक्ष्य बना कर चले तो सफलता जरूर मिलती है.
627 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ
यूपीपीसीएस 2021 के फाइनल नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए थे. इस परीक्षा में अभ्यर्थी अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) को पहला स्थान मिला है जबकि सौम्या मिश्रा (Saumya Mishra) दूसरे स्थान पर रहीं. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव आलोक कुमार ने नतीजा घोषित किया. इसमें एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 29 प्रकार के पदों पर 627 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ.
कुल 678 पदों में से 627 के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को रिजल्ट जारी करने पर लगी रोक हटा दी थी. कोर्ट ने अपने फैसले में आयोग को परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी थी. ऐसा माना जा रहा था कि नतीजे एक सप्ताह के अंदर जारी हो जाएंगे लेकिन रोक हटने के 24 घंटे बाद ही लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया.
यहां देखें 10 टॉपर की लिस्ट
- अतुल कुमार सिंह
- सौम्या मिश्रा
- अमनदीप
- निशांत उपाध्याय
- चंद्रकांत बगोरिया
- प्रवीण कुमार द्विवेदी
- शशि शेखर
- विवेक कुमार सिंह
- अमित सिंह
- मल्लिका नैन