UP News:  पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे को लेकर यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (UP Public Service Commission) को मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे रद्द कर रिजल्ट को नए सिरे से तैयार किए जाने के सिंगल जज के आदेश को रद्द कर दिया है और कमीशन को फाइनल रिजल्ट जारी करने की छूट दे दी है. यूपी पीसीएस 2021 की भर्ती की प्रारंभिक और लिखित परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू भी पूरा हो चुका है. हाईकोर्ट में मामला पेंडिंग होने की वजह से कमीशन ने अभी तक फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं किया था. उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली के करीब कमीशन रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को त्यौहार की बड़ी सौगात दे सकता है. 

 

कमीशन ने सिंगल बेंच के फैसले को दी थी चुनौती

गौरतलब है कि यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने सूबे की सबसे बड़ी भर्ती यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा इसी साल आयोजित कराई थी. भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद सेना के पूर्व जूनियर वारंट ऑफिसर सतीश चंद शुक्ला और तीन अन्य लोगों ने इस भर्ती में पूर्व सैनिकों को दिए जाने वाले आरक्षण के लिए जारी किए गए नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था और इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस संगीता चंद्रा की सिंगल बेंच ने 2 अगस्त को इस मामले में फैसला सुनाते हुए पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे को रद्द कर दिया था और यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन को पूर्व सैनिकों को नियमों के मुताबिक आरक्षण देते हुए नए सिरे से रिजल्ट जारी करने को कहा था. हालांकि कमीशन ने सिंगल बेंच का आदेश का पालन करने के बजाए इस फैसले को डिविजन बेंच में चुनौती दी थी. कमीशन की तरफ से कहा गया था कि उसने आरक्षण के सभी नियमों का पालन किया है और प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. 

 

मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थी रहे सफल

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई दिनों तक चली सुनवाई के बाद 6 सितंबर को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जे जे मुनीर की डिवीजन बेंच ने मंगलवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सिंगल बेंच के फैसले को रद्द कर दिया और पब्लिक सर्विस कमीशन को अंतिम नतीजे जारी करने की छूट दे दी है. पीसीएस 2021 की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन पिछले साल निकाला गया था. इस भर्ती परीक्षा में तकरीबन सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में 5957 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा के बाद कमीशन ने मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया था. सितंबर महीने में इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया था. 

 

 इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच का फैसला रद्द होने के बाद अब अंतिम नतीजे यानी फाइनल रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है. कमीशन के वकील अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि डिवीजन बेंच ने अपने फैसले में कमीशन द्वारा रिजल्ट जारी करने में उठाए गए कदमों को पूरी तरह सही पाया और उसके फैसलों पर मुहर लगाई. उम्मीद जताई जा रही है कि यूपीपीसीएस 2021 के फाइनल रिजल्ट एक हफ्ते के अंदर जारी हो जाएंगे.