UPPCS-J Result 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की छोटी बिटिया ने यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है. ज्योति सागर की सफलता से दीपचंद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. चार बेटियों के हेड कॉन्स्टेबल पिता दीपचंद मूल रूप से बुलंदशहर (Bulandshahr) निवासी हैं. पांच साल पहले उनका तबादला उन्नाव (Unnao) कर दिया गया था. यूपी पीसीएस जे की परीक्षा के आए नतीजों में छोटी बेटी ज्योति को सफलता मिली है.
यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में लहराया कामयाबी का परचम
यूपीपीएससी ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा के नतीजे का एलान कर दिया. दीपचंद की दूसरी बेटी स्वाति जूनियर स्कूल में टीचर के पद पर तैनात है. बड़ी बेटी कविता सागर भी प्राइमरी स्कूल में टीचर है. एक बेटी नेहा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. छोटी बेटी ज्योति सागर ने एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद एलएलएम किया. एलएलएम की डिग्री लेने के बाद ज्योति पीसीएस जे की तैयारियों में जुट गई. ज्योति मध्यप्रदेश पीसीएस की प्री, मेन्स परीक्षा पास कर चुकी थी. इंटरव्यू में सफलता नहीं मिलने पर जज बनने का सपना साकार नहीं हो सका.
हेड कॉन्स्टेबल की छोटी बेटी ने बताया सफलता का मूलमंत्र
ज्योति बताती हैं कि मध्यप्रदेश पीसीएस के इंटरव्यू में मिली नाकामी से तकलीफ पहुंची. मन में कई तरह के विचार आए, लेकिन परिवार का समर्थन कदम-कदम पर मिला. मैंने सोचा कि असफलता से हार नहीं माननी चाहिए. नाकामी और कामयाबी भगवान की इच्छा पर निर्भर है. आखिरकार कड़ी मेहनत का फल यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में मिला. ज्योति ने कहा कि हार मान कर बैठ जानेवालों के लिए सफलता का सवाल पैदा नहीं होता. मेहनत और प्रयास जारी रखना चाहिए. एक दिन सफलता कदम चूमेगी. ज्योति बताती हैं कि पवित्र जज्बे से लगातार तैयारियों को जारी रखा. हेड कॉन्स्टेबल दीपचंद का छोटा बेटा ग्रेजुएशन कर रहा है.