UPPCS Preliminary Exam 2021: दो दिन बाद है यूपीपीसीएस की प्री परीक्षा, यहां जानें अंतिम समय में कैसे करें तैयारी?
यूपीपीएससी, पीसीएस की प्री परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होनी है. परीक्षा में केवल दो दिन का समय बचा है. यहां जानें लास्ट मिनट में कैसे करें तैयारी.
UPPCS Preliminary Exam 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रोविंसियल सिविल सर्विस यानी पीसीएस परीक्षा आने वाली 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा पीसीएस एग्जाम का पहला पार्ट या प्री परीक्षा है. इस चरण को पास करने वाले कैंडिडेट्स ही अगले चरण में जाएंगे. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 230 बजे से आरंभ होगी. दोनों ही परीक्षाएं दो-दो घंटे अवधि की होंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 538 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 24 अक्टूबर को ये परीक्षा राज्य के 31 जनपदों में होगी. अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें आइये जानते हैं.
पहले जान लें परीक्षा का स्वरूप
लास्ट मिनट प्रिपरेशन के बारे में जानने से पहले पेपर के विषय में एक बार ठीक से जानकारी कर लेते हैं. सबसे पहले तो अपना एडमिट कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी की फोटोकॉपी साथ रख लें.
अब बात करते हैं परीक्षा प्रारूप की तो परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. इसमें आपको सही उत्तर का चुनाव करना होगा. याद रहे परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए गेस वर्क से बचें. किसी प्रश्न का एक से अधिक ऑप्शन टिक हो जाने पर उसे गलत उत्तर की श्रेणी में रखा जाएगा. अगर सवाल छोड़ते हैं तो अंक नहीं कटेगा. ओएमआर शीट को केवल ब्लैक बॉल प्वॉइंट पेन से ही भरें. शीट भरते समय सावधानी रखें ताकि कहीं कोई गलती न हो. ओएमआर शीट की दो कॉपी होंगी. एक कॉपी आपको जमा करनी है और एक आप अपने साथ ले जा सकते हैं.
ऐसे करें अंतिम समय में तैयारी
अंतिम समय में तैयारी के लिए सबसे जरूरी है कि कुछ भी नया न शुरू करके जो आता है उसी को रिवाइज़ करें. इसमें भी डिटेल में कतई न जाते हुए शॉर्ट नोट्स से पढ़ें. इसके अलावा फैक्ट्स, फिगर्स और फॉर्मूला रिवाइज़ कर लें. डायग्राम्स और मैप्स भी देख सकते हैं. किसी से तैयारी की चर्चा न करें ताकि कांफिडेंस में कमी न आए. रिलैक्स रहें, अच्छी नींद लें और घर का हल्का खाना खाएं. फैमिली के साथ बैठें और स्ट्रेस बिलकुल न लें.
यह भी पढ़ें:
Char Dham Yatra: मौसम खुलते ही फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा, भारी बारिश से अब तक 52 लोगों की मौत
महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ली सेल्फी, पुलिस विभाग ने दी ये प्रतिक्रिया