UPPCS Result: यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 (UPPCS Result 2021) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भाई-बहन की जोड़ी ने मेरिट में जगह बनाई है. दोनों का सेलेक्शन एसडीएम (SDM) यानी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. बहन संध्या सिंह को जहां पहली ही कोशिश में कामयाबी मिली है, वहीं भाई विवेक सिंह तीसरे प्रयास में एसडीएम बने हैं. विवेक और संध्या के परिवार को दीपावली (Diwali) से पहले खुशियों का बड़ा तोहफा मिला है. भाई विवेक सिंह को मेरिट में आठवां स्थान हासिल हुआ है, जबकि बहन संध्या सिंह को बारहवां स्थान मिला है.
विवेक और संध्या प्रयागराज शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मेजा इलाके के तेंदुआ कला गांव के रहने वाले हैं. बेहद पिछड़े हुए गांव में साधारण परिवार के विवेक और संध्या ने यूपी बोर्ड के स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पास की थी. सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला पहले बड़े भाई विवेक सिंह ने किया. हालांकि विवेक को दो बार कामयाबी नहीं मिली. इस बीच विवेक की तैयारी को देखकर उसकी छोटी बहन संध्या ने भी अफसर बनने का सपना पाला. भाई बहन ने एक साथ तैयारी शुरू की. दोनों एक दूसरे की मदद करते रहे और आखिरकार उनकी मेहनत व समर्पण रंग लाया. भाई-बहन दोनों एक साथ डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेलेक्ट हुए.
UPPCS Result 2021: यूपीपीसीएस 2021 के रिजल्ट में टॉप टेन में दो लड़कियों ने बनाई जगह, देखें लिस्ट
इन्हें दिया कामयाबी का श्रेय
विवेक और संध्या के डिप्टी कलेक्टर बनने से उनके परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. रिश्तेदार और दोस्तों के साथ ही गांव के लोग भी विवेक और संध्या का मुंह मीठा करा रहे हैं. उन्हें फूल मालाओं से लाद रहे हैं और डीजे की धुन पर धमाल भी किया जा रहा है. विवेक और संध्या दोनों ही अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दे रहे हैं. उनका कहना है कि माता-पिता ने कड़ा संघर्ष करते हुए उन्हें हर संसाधन मुहैया कराए जो उनकी कामयाबी में मददगार साबित हुआ.
विवेक और संध्या दोनों ही रोजाना तकरीबन 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे. दोनों अलग-अलग नोट्स बनाते थे और उसे एक दूसरे के साथ शेयर करते थे. एक साथ तैयारी करने की वजह से दोनों को फायदा हुआ और अब भाई बहन दोनों ही अफसर बन चुके हैं. विवेक और संध्या दोनों का ही कहना है कि वह समाज में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करना चाहते हैं. उन्हें उनका अधिकार दिलाना चाहते हैं. हालांकि दोनों ने ही यूपीएससी की परीक्षा देने की भी बात कही है.
गौरतलब है कि यूपी लोक सेवा आयोग ने बुधवार की शाम को यूपीपीसीएस 2021 के फाइनल नतीजे घोषित किए. डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत 29 प्रकार के पदों पर कुल 627 लोगों का अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही रिजल्ट जारी करने पर लगी रोक हटा दी थी. हाईकोर्ट से रास्ता साफ होने के 24 घंटे बाद ही यूपी लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया.