UPPRPB Answer Key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवंं प्रोन्नति बोर्ड ने 60,244 पदों के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी पा सकते हैं. Up Police का फाइनल आंसर की आने के बाद माना जा रहा है कि अब रिजल्ट भी जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
आपको फाइनल आंसर की देखने के लिए ctcp24.com/KeyChallenge/CandLogin.aspx पर जाना होगा.
यहां आपको Registration number , Date of Birth, Question Booklet N0 ,Confirm Question Booklet N0 भरने के बाद कैप्चा भरना होगा. इसके बाद आपको फाइनल आंसर की दिख जाएगा.
UPPRPB ने अगस्त में पांच दिनों तक 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई थी. यूपीपीआरपीबी ने लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त, 2024 को दो चरणों में आयोजित की थी.
यूपी में EV गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इन 7 नई जगहों पर मिलेंगे चार्जिंग सेंटर्स
घोषित होने पर रिजल्ट कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के नतीजे अक्टूबर के अंत तक आने की उम्मीद है.ऐसे में अभ्यर्थियों के परिणाम आज या कल में आ सकते हैं. सबसे पहले आप uppbpb.gov.in पर जाएं. फिर रिजल्ट टैब खोलें. कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट पर जाएं. अपना लॉगिन दर्ज करें. सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें.
रिजल्ट आने के बाद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यूपी पुलिस में हाईट- 160 सेमी होनी चाहिए. चेस्ट की बात करें तो सामान्य होने पर कम से कम 79 सेमी और फुलाए जाने पर कम से कम 84 सेमी चेस्ट होना चाहिए.
लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इन राउंड के बारे में विवरण समय-समय पर साझा किया जाएगा.
बोर्ड कांस्टेबल परीक्षा के नतीजों के लिए स्कोर नॉर्मलाइजेशन मेथड का इस्तेमाल करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में और अलग-अलग दिनों में ली गई थी. नॉर्मलाइजेशन से यह मदद मिलेगी कि प्रश्नपत्रों की कठिनाई में अंतर के कारण अलग-अलग शिफ्ट के उम्मीदवारों के निष्पक्ष व्यवस्था हो.