प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस भर्ती में 55 पदों में 51 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. वहीं, चार पदों के लिए ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़ा) वर्ग के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं. इन चार पदों को खाली छोड़ा गया है. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने इसकी जानकारी दी है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


बता दें कि इन भर्तियों के लिए 8, 9 एवं 10 मार्च को इंटरव्यू हुआ था. 13 अभ्यर्थी इंटरव्यू में गैर हाजिर रहे थे. इंटरव्यू के लिए 115 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे.


ऐसे चेक करें रिजल्ट




  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.

  • वेबसाइट का लिंक http://uppsc.up.nic.in है.

  • वेबसाइट के होमपेज पर ACF और RFO 2019 का लिंक बना होगा. इसी लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करते ही आपका रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा.

  • इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं.


24 फरवरी को घोषित हुआ था परिणाम
एसीएफ एवं आरएफओ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को 15 से 29 अक्तूबर 2020 तक प्रयागराज में कराई गई थी. इसमें कुल 187 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 24 फरवरी को परिणाम घोषित किया गया था. एसीएफ एवं आरएफओ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 में कुल 115 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया. जिसमें सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के दो पदों के सापेक्ष 4 कैंडिडेट्स और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) के 53 पदों के सापेक्ष कुल 111 कैंडिडेट्स शामिल रहे.


ये भी पढ़ें:



यूपी: 20 साल तक लिया ससुर की पेंशन का मजा, अब बहू खा रही है जेल की हवा


बाराबंकी: LLB की परीक्षा दे रहे थे चार दिहाड़ी मजदूर, उड़नदस्ता दल ने किया पुलिस के हवाले