UPPSC Lecturer Result 2021 Released: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने यूपी तकनीकी शिक्षा (शिक्षण) सेवा परीक्षा (UPPSC Technical Education Service Exam 2021) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी की लेक्चरर पदों (UPPSC Lecturer Exam 2021) के लिए आयोजित हुई ये परीक्षा दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in बता दें कि परीक्षा का आयोदन 22 दिसंबर को दो चरणों में हुआ था.


इन पदों के लिए घोषित हुआ है रिजल्ट –


बता दें कि ये रिजल्ट लेक्चरर - मैकेनिकल इंजीनियरिंग / वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट, लेक्चरर - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, लेक्चरर - सिविल इंजीनियरिंग और लेक्चरर - इंग्लिश के पदों के लिए घोषित किया गया है.


कुल 40783 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2228 कैंडिडटे्स का सेलेक्शन हुआ है. अब इन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए जाना होगा, जिसकी तारीखों के विषय में जल्दी ही बताया जाएगा.


ऐसे देखें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - ‘LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN U.P. TECHNICAL EDUCATION (TEACHING) SERVICES EXAM.-2021’.

  • इस पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको यूपीपीएससी टेक्निकल लेक्चरर रिजल्ट मेरिट लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां अपना रोल नंबर डालकर लिस्ट चेक करें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें. चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1370 पद भरे जाने हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Job Alert: मध्य प्रदेश NHM में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है लास्ट डेट 


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली भर्ती, जूनियर इंजीनियर पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई, मिलेगी 45 हजार रुपए सैलरी