(Source: Poll of Polls)
UPPSC APO Mains Exam 2022: यूपी एपीओ मेन एग्जाम 2022 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस वेबसाइट से करें अप्लाई
UPPSC APO Mains Exam 2022 Registration: यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट परसिक्यूशन ऑफिसर मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. कैंडिडेट्स 12 अक्टूबर 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं.
UPPSC APO Mains Exam 2022 Registration Begins: यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2022 (UPPSC APO Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन (UPPSC APO Mains Exam 2022 Registration) शुरू कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं हैं वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा (UPPSC APO Mains Exam 2022 Registration) के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UP Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in
इस तारीख के पहले डाक से भेजें फॉर्म –
यूपीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2022 है. जबकि एप्लीकेंट्स को फॉर्म भरकर उसकी कॉपी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अटैच करके भेजनी है. ऐसा करने के लिए लास्ट डेट 19 अक्टूबर 2022 है. इस तारीख को शाम पांच बजे तक फॉर्म आयोग के ऑफिस पहुंच जाने चाहिए.
इतने कैंडिडेट्स हुए हैं पास –
यूपीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा 2022 के लिए कुल 1079 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं. हालांकि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 69 पदों पर भर्ती होगी. मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होंगे और अंतत: तीन चरणों की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होगा.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “FILL ONLINE DETAILS FOR ADVT. NO. A-3/E-1/2022, ASSISTANT PROSECUTION OFFICER (M) EXAM-2022”.
- अब जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- अब फॉर्म भरें और सबमिट कर दें.
- अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI