प्रयागराज: यूपी में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर यानी बीईओ के तीन सौ से ज़्यादा पदों पर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा कल 16 अगस्त को कोरोना के साए के बीच होगी. इस भर्ती के लिए पांच लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. भर्ती परीक्षा यूपी के अठारह शहरों के एक हज़ार से ज़्यादा केंद्रों पर दोपहर बारह से दो बजे तक होगी. परीक्षा कराने का ज़िम्मा यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन को मिला है.


परीक्षा पर रोक के लिये कोर्ट में लगाई गई थी याचिका


कमीशन ने प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए अपनी तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत अभ्यर्थियों के लिए मास्क ज़रूरी कर दिया गया है. साथ ही परीक्षार्थियों को सेनिटाइजर और पानी की बोतल खुद ही साथ लानी होगी. कोरोना की वजह से प्रारम्भिक परीक्षा को स्थगित किये जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, लेकिन दोनों ही जगहों से अर्जियां खारिज होने के बाद परीक्षा के तय वक़्त पर होने का रास्ता पहले ही साफ़ हो चुका है.


वैसे यह परीक्षा पहले मार्च के आख़िरी हफ्ते में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों के चलते इसे टाल दिया गया था. कोरोना का खतरा पहले के मुकाबले अब और बढ़ गया है. ऐसे में सरकार के सामने अभ्यर्थियों को संक्रमण से बचाते हुए परीक्षा को बिना किसी विवाद के शांतिपूर्वक संपन्न कराना बड़ी चुनौती होगी.


यूपी में पिछली कुछ भर्तियों में पेपर लीक के मामले भी सामने आए हैं, इसलिए परीक्षा के दौरान ख़ास निगहबानी की ज़रुरत होगी. जिन अठारह शहरों में कल परीक्षा होनी है, वहां वीकेंड लॉकडाउन में भी न सिर्फ सवारी वाहन चलते रहेंगे, बल्कि खाने पीने के सामानों की दुकानें भी खुली रहेंगी. ब्लाक एजूकेशन आफिसर पद पर भर्ती सात सालों बाद हो रही है.


दोपहर बारह बजे से होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सेंटर पर सुबह ग्यारह बजे से सवा बारह बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. जिन अठारह शहरों में परीक्षा होनी है, उनमें प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा शामिल हैं. वैसे यूपी में पिछले हफ्ते बीएड की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हो चुकी है.


ये भी पढ़ें.


मेरठ के इस मदरसे में गूंजा वेद मंत्रों का स्वर, लगा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे का जयघोष