प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय अधिकारी मुख्य परीक्षा (2017) का परिणाम घोषित कर दिया. साक्षात्कार के लिये 333 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये.


आपको बता दें कि सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी के 137 पदों पर नियुक्ति की जानी है. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि इंटरव्यू की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.


यह मुख्य परीक्षा 10 से 24 सितंबर, 2018 के बीच प्रयागराज और लखनऊ केंद्रों पर हुई थी. इसमें 1819 अभ्यर्थी शामिल हुये थे. इस परीक्षा के लिये 65 पद सामान्य चयन और 72 पद विशेष चयन के लिये थे. परीक्षा का परिणाम देखने के लिये इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. http://uppsc.up.nic.in.