उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जीआईसी लेक्चरर पदों के लिए हुई प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने गर्वनमेंट इंटर कॉलेजेस में लेक्चरर पद पर नियुक्ति पाने के लिए ये परीक्षा दी हो, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ये परिणाम यूपीपीएससी लेक्चरर (मेल और फीमेल) पदों के हैं. इन्हें देखने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीपीएससी जीआईसी प्रिलिमनरी परीक्षा 19 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में में बड़ी संख्या में कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था. प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को अब मेंस एग्जाम देना होगा. यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर पदों के लिए मुख्य परीक्षा 6 फरवरी 2022 के दिन आयोजित की जाएगी.
इन विषयों के लिए हुई है परीक्षा -
यूपीपीएससी जीआईसी प्रीलिम्स परीक्षा इन 16 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. हिंदी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भूगोल, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा, उर्दू, वाणिज्य और गृह विज्ञान.
कमीशन को इन पदों के लिए भारी संख्या में एप्लीकेशंस प्राप्त हुए थे. करीब 4,9,1370 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था जिनमें से 15,6,957 ने दी परीक्षा दी है.
इनमें से 15046 कैंडिडेट का सेलेक्शन प्री परीक्षा में हुआ है. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर पदों पर निकली वैकेंसीज में से 991 वैकेंसीज पुरुषों के लिए हैं जबकि 482 पोजीशन फीमेल कैंडिडेट्स के लिए हैं.
आगे की प्रक्रिया -
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर परीक्षा की प्री परीक्षा पास कर ली है अब उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा इसके लिए उन्हें जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी. ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. यहां देखें नतीजे.
यह भी पढ़ें: