UPPSC Candidates Protest: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.हजारों की संख्या में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की. बता दें कि मंगलवार(12 नवंबर) को पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ प्रतियोगी छात्रों की वार्ता फिर फेल हो गई है. वहीं रात को ही पुलिस अधिकारियों से बातचीत हुई थी.


बातचीत न होने पर DM रवींद्र कुमार मांदड़ और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा वापस लौट गए. प्रतियोगी छात्र दिन में ही परीक्षा कराने की जिद पर अड़े हुए है. आयोग के दफ्तर के बाहर लगातार प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ रही है.


भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से यूपी लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स लगाई गई है. मौके पर वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया है. वहीं छात्रों में भी जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. छात्र लगातार उग्र होते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी स्थिति को संभालने की पूरी तैयारी की है. 


एक ही दिने में हो एग्जाम
आरओ-एआरओ एग्जाम का जब नोटिफिकेशन जारी किया गया था तब उसमें एक ही दिन में एग्जाम होने का ज़िक्र था. अब इसी बात को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि यूपीएससी ने आरओ और एआरओ के एग्जाम की अधिसूचना जारी की थी. तब उसमें दो दिन एग्जाम होंगे इस बात का जिक्र नहीं किया गया था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि एग्जाम दो दिन में होंगे ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है छात्र इसी बात को लेकर यूपीपीएससी के खिलाफ धरना दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: UPPSC के बाहर स्टूडेंट्स का विरोध जारी, रात में मोबाइल की लाइट में किया प्रदर्शन, पीटी खाली बोतलें