UPPSC Latest News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के मकसद से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) की सुविधा देने का फैसला लिया है. आयोग की परीक्षाओं के लिए अप्रैल से ओटीआर (OTR) अनिवार्य होगा. इसके लिए उम्मीदवारों से अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को बार-बार फॉर्म नहीं भरना होगा. 


ओटीआर लागू होने के बाद यूपीपीएससी की अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ एक बार ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराना होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपना सभी विवरण, प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होगा, जिसे वेबसाइट पर डालते ही अभ्यर्थी का पूरा विवरण आ जाएगा. अभ्यर्थी जब भी किसी नई नौकरी का फॉर्म भरेगा तो उसे सिर्फ अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. इससे भर्तियों में पारदर्शिता आने के साथ अभ्यर्थियों को होगी सुविधा.


अप्रैल से अनिवार्य होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
बताया जा रहा है कि यह सुविधा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से भी बेहतर होगी. ऐसा इसलिए कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ओटीआर में वो सारी जानकारियां शामिल हैं जो आवेदन के लिए आवश्यक होती हैं. ऐसा संघ लोक सेवा आयोग की ओटीआर में सुविधा नहीं है. इस लिहाज से यूपीपीएससी की पहल को संघ लोक सेवा आयोग से बेहतर संस्थागत प्रयास माना जा रहा है.


अलग-अलग जाति का उल्लेख नहीं कर पाएंगे उम्मीदवार
इससे पहले अभ्यर्थी एक ही परीक्षा के लिए कई फॉर्म भरते थे, जिससे गड़बड़ी की आशंका बनी रहती थी. आरक्षण का अनुचित लाभ लेने के लिए कूटरचित तरीके से अलग-अलग जाति का उल्लेख करके आवेदन कर देते थे, जो अब मुमकिन नहीं होगा. पूर्व में ऑनलाइन आवेदन के संदर्भ में केंद्रीकृत डाटा बैंक नहीं था. अब ओटीआर से केंद्रीकृत डाटा होगा जिससे इस प्रकार की प्रवृत्तियों पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा.


सीएम योगी का दावा है कि यूपीपीएससी में आज से One Time Registration व्यवस्था शुरू होने का लाभ उम्मीदवारों को मिलेगा.अब आयोग की विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा. आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करना होगा. इस नई व्यवस्था के तहत ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल फार्मेट में हमेशा उपलब्ध होंगी. 


सरकारी नौकरी की भिन्न-भिन्न अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होगी. ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी. इससे निश्चित ही अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आयोग की खूब तारीफ़ की. उनका कहना है कि विगत साढ़े पांच वर्ष में राज्य सरकार ने एक निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से चयन प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करते हुए साढ़े पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है. इस महत्वपूर्ण कार्य में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बड़ी भूमिका रही है.


यह भी पढ़ें: Government Jobs: यूपीसीएल में निकली अप्रेंटिसशिप की भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सलेक्शन