UPPSC PCS J Interview 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) का न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (PCS J) के अभ्यर्थियों का आज से इंटरव्यू शुरू हो रहा है. इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को दो पालियों में बुलाया गया है. सुबह 10 और दोपहर 2 बजे से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा.  28 अगस्त तक चलनेवाले इंटरव्यू के जरिए 303 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा. बता दें कि न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त को जारी किया गया था. 


303 पदों के लिए 959 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शुरू


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा में 959 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया. पीसीएस जे-2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2023 तक थी. सिविल जज के 303 पदों में आरक्षण का प्रावधान किया गया था. 81 पद ओबीसी वर्ग के लिए, 63 पद एससी, 6 पद एसटी और 30 पद आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए रखा गया.  महिलाओं के लिए 60 पद, एक्स सर्विसमैन के लिए 15 पद, 12 पद पीडब्ल्यूडी और 6 पद फ्रीडम फाइटर्स आश्रितों के लिए आरक्षित था.


कब आयोजित हुई थी पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा?


आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई थी. प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को प्रयागराज सहित प्रदेश के पांच जिलों में 171 केंद्रों पर आयोजित की गई. पीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा में 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 मार्च 2023 को जारी कर दिया. पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा 22 मई से 25 मई 2023 को ली गई. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र प्रयागराज और लखनऊ बनाए गए थे. 3019 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक अगस्त को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम में 959 अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया. 


Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद-अशरफ हत्या मामले में तीनों शूटरों पर आज तय होगा आरोप, वकील करने की मिली थी मोहलत